एक चीज़ के बारे में पूरा WWE यूनिवर्स बात कर रहा है, और वो है ब्रैंड स्पिलट। सब सोच रहे हैं की कौन सा स्टार किस शो में जाएगा। लोग ये भी सोच रहे हैं की अब यहाँ कौन से नए टाइटल्स आएंगे। कई स्टार्स का नाम लिया जा रहा पर 19 जुलाई को होने वाली स्मैकडाउन में ऐसे कुछ बड़े स्टार्स का नाम एडवरटाइज़ किया जा रहा है। ये इन स्टार्स में एजे स्टाइल्स जैसे बड़े रेसलर का नाम भी शामिल है। पूरे स्टार्स की लिस्ट इस प्रकार है जिनका प्रचार हो रहा: एजे स्टाइल्स डीन एम्ब्रोज़ क्रिस जैरीको केविन ओवन्स ल्यूक गैलोस कार्ल एंडरसन इसके बाद 23 अगस्त को होने वाले लाइव इवैंट में भी कुछ बेहतरीन स्टार्स हिस्सा लेंगे। इन स्टार्स की लिस्ट ये है: एजे स्टाइल्स न्यू डे सिज़ेरो
Edited by Staff Editor