रॉ में शेक अप के बाद स्मैकडाउन में सुपरस्टार स्टार्स के साथ शेक अप हुआ। कुल 13 सुपरस्टार्स को इस शेक अप में जगह दी गई। रॉ के बड़े सुपरस्टार्स मे भी शिरक्त की जबकि कुछ नाम चौंकने वाले थे। स्मैकडाउन वैसे ही फैंस काफी पंसद करते है लेकिन शेक अप के बाद इस शो को खाफी फायदा होगा। चलिए नजर डालते है उन सुपरस्टार्स पर जो शेक अप में रॉ से स्मैकडाउन में आए है।
यूएस चैंपियन केविन ओवंस ने स्मैकडाउन में कदम रखा
केविन ओवंस को रॉ में डीन एम्ब्रोज ने हराया था। वहीं अब अपना टाइटल लेकर वो ब्लू ब्रांड में पहुंच गए है। हालांकि अभी उन्हें कोई चैलेंज नहीं कर सकता है। पेबैक के मैच के बाद इस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। लेकिन स्मैकडाउन में यूएस चैंपियनशिप को लेकर नंबर वन कंटेंडर मैच हो चुका है।The FIRST Superstar to be SHAKEN UP to #SDLive is none other than the #USChampion @FightOwensFight! #SuperstarShakeUp pic.twitter.com/1Ow7MzW32k
— WWE (@WWE) April 12, 2017
सैमी जैन ने भी छोड़ा रॉ का साथ
लंबे समय से सैमी जैन रॉ को छोड़ने की बात कर रहे थे। वहीं शेक अप को ध्यान में रखते हुए सैमी को नया ब्रांड मिल गया जहां वो अपनी काबिलियत को साबित कर सके। हालांकि स्मैकडाउन के अपने पहले मैच में सैमी को हार का सामना करना पड़ा।
Joining @FightOwensFight is his long-time rival The #UnderdogFromTheUnderground, @iLikeSamiZayn! #SDLive #SuperstarShakeup pic.twitter.com/1IhXVjcUGD — WWE (@WWE) April 12, 2017
शाइनिंग स्टार्स ने भी रॉ से स्मैकडाउन में एंट्री की
The #ShiningStars @WWEEpico and @WWE_Primo just brought some PARADISE to #SDLive in the #SuperstarShakeUp! pic.twitter.com/DWzXrDB2TU
— WWE (@WWE) April 12, 2017
जिंदर महल को भी रॉ से स्मैकडाउन में भेजा गया
रॉ के एपिसोड में जिंदर महल को फिन बैलर ने हराया था। वहीं ब्लू ब्रांड में आते ही महल का सामना मोजो राउली से हुआ जिसमें महल को हार का सामना करना पड़ा।
Please welcome @JinderMahal to #SDLive! #SuperstarShakeUp pic.twitter.com/5W0UCK7TNg — WWE (@WWE) April 12, 2017
टमिना स्नूका को स्मैकडाउन की विमेंस डिवीजन में जगह दी गईं
.@TaminaSnuka has RETURNED, and she is ready to make her presence felt in the #SDLive Women's Division! #SuperstarShakeUppic.twitter.com/xzo1Ba23o3
— WWE (@WWE) April 12, 2017
रॉ की पूर्व चार बार की विमेंस चैंपियन शार्लेट ने भी स्मैकडाउन में कदम रखा
शार्लेट को रॉ में भी अच्छे मैच मिल रहे थे लेकिन स्मैकडाउन में आते ही उन्हें ज्यादा बेहतर फिउड मिलेंगे। रॉ में कुछ समय से वो खिताब को जीत नहीं पा रही हैं। हालांकि ब्लू ब्रांड में देखना होगा कि शार्लेट क्या कमाल करती हैं।#SDLive, BOW TO YOUR QUEEN! @MsCharlotteWWE has ARRIVED to the blue brand! #SuperstarShakeup pic.twitter.com/aQ4GFBQ0Dn
— WWE (@WWE) April 12, 2017
सिंकारा को स्मैकडाउन में जगह मिली
JUST ANNOUNCED: @SinCaraWWE has joined #TeamBlue! #SDLive #SuperstarShakeup pic.twitter.com/a7kP6HPAMB — WWE (@WWE) April 12, 2017
पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव को स्मैकडाउन में भेजा गया
रुसेव अभी चोट के कारण रैसलिंग से दूर है लेकिन जैसे ही वो पूरी तरह से फिट होंगे फैंस उन्हें ब्लू ब्रांड में देखेंगे।The #BulgarianBrute @RusevBUL is prepared to CRUSH the competition in joining the #SDLive roster! #SuperstarShakeup pic.twitter.com/HY3Vy9asJF
— WWE (@WWE) April 12, 2017
सुपरस्टार लाना भी जल्द स्मैकडाउन में फैंस को नजर आएंगीं
लाना रिंग में आने के लिए तैयार है वो NXT में कुछ मैच लड़ चुकी हैं जबकि परफॉर्मिंग सेंटर में भी मेहनत कर रही हैं।
The #SDLive Women's Division just got a RAVISHING addition in the #RavishingRussian @LanaWWE! #SuperstarShakeup pic.twitter.com/iKzaVmcrGS — WWE (@WWE) April 12, 2017
लंबे वक्त तक टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने पास रख कर रिकॉर्ड बनाने वाले न्यू डे को स्मैकडाउन में भेजा गया
न्यू डे WWE में वो टीम है जिसने टैग टीम टाइटल को अपने पास रखते हुए रिकॉर्ड कायम किया था। वहीं रैसलमेनिया को भी इस टीम ने होस्ट किया। फिलहाल न्यू डे के मेंबर कोफी किंग्स्टन को चोट लगी है और वो कुछ समय के लिए रैसलिंग से दूर रहेंगे। देखना होगा कि स्मैकडाउन में कब न्यू डे की टीम कदम रखती है।दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स का शेक अप हो चुका है अब देखना होगा कि आने वाले समय ये सुपरस्टार्स अपने-अपने ब्रांड में क्या धमाल करते हैं। Published 12 Apr 2017, 08:10 ISTThe POWER of POSITIVITY is coming to #SDLive as #TheNewDay has joined #TeamBlue! @XavierWoodsPhD @WWEBigE @TrueKofi #SuperstarShakeup pic.twitter.com/duprJJd3m7
— WWE (@WWE) April 12, 2017