शेक अप के बाद Raw से SmackDown में आए WWE सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट

Ankit

रॉ में शेक अप के बाद स्मैकडाउन में सुपरस्टार स्टार्स के साथ शेक अप हुआ। कुल 13 सुपरस्टार्स को इस शेक अप में जगह दी गई। रॉ के बड़े सुपरस्टार्स मे भी शिरक्त की जबकि कुछ नाम चौंकने वाले थे। स्मैकडाउन वैसे ही फैंस काफी पंसद करते है लेकिन शेक अप के बाद इस शो को खाफी फायदा होगा। चलिए नजर डालते है उन सुपरस्टार्स पर जो शेक अप में रॉ से स्मैकडाउन में आए है।


यूएस चैंपियन केविन ओवंस ने स्मैकडाउन में कदम रखा

केविन ओवंस को रॉ में डीन एम्ब्रोज ने हराया था। वहीं अब अपना टाइटल लेकर वो ब्लू ब्रांड में पहुंच गए है। हालांकि अभी उन्हें कोई चैलेंज नहीं कर सकता है। पेबैक के मैच के बाद इस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। लेकिन स्मैकडाउन में यूएस चैंपियनशिप को लेकर नंबर वन कंटेंडर मैच हो चुका है।


सैमी जैन ने भी छोड़ा रॉ का साथ

लंबे समय से सैमी जैन रॉ को छोड़ने की बात कर रहे थे। वहीं शेक अप को ध्यान में रखते हुए सैमी को नया ब्रांड मिल गया जहां वो अपनी काबिलियत को साबित कर सके। हालांकि स्मैकडाउन के अपने पहले मैच में सैमी को हार का सामना करना पड़ा।


शाइनिंग स्टार्स ने भी रॉ से स्मैकडाउन में एंट्री की


जिंदर महल को भी रॉ से स्मैकडाउन में भेजा गया

रॉ के एपिसोड में जिंदर महल को फिन बैलर ने हराया था। वहीं ब्लू ब्रांड में आते ही महल का सामना मोजो राउली से हुआ जिसमें महल को हार का सामना करना पड़ा।


टमिना स्नूका को स्मैकडाउन की विमेंस डिवीजन में जगह दी गईं


रॉ की पूर्व चार बार की विमेंस चैंपियन शार्लेट ने भी स्मैकडाउन में कदम रखा

शार्लेट को रॉ में भी अच्छे मैच मिल रहे थे लेकिन स्मैकडाउन में आते ही उन्हें ज्यादा बेहतर फिउड मिलेंगे। रॉ में कुछ समय से वो खिताब को जीत नहीं पा रही हैं। हालांकि ब्लू ब्रांड में देखना होगा कि शार्लेट क्या कमाल करती हैं।


सिंकारा को स्मैकडाउन में जगह मिली


पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव को स्मैकडाउन में भेजा गया

रुसेव अभी चोट के कारण रैसलिंग से दूर है लेकिन जैसे ही वो पूरी तरह से फिट होंगे फैंस उन्हें ब्लू ब्रांड में देखेंगे।


सुपरस्टार लाना भी जल्द स्मैकडाउन में फैंस को नजर आएंगीं

लाना रिंग में आने के लिए तैयार है वो NXT में कुछ मैच लड़ चुकी हैं जबकि परफॉर्मिंग सेंटर में भी मेहनत कर रही हैं।


लंबे वक्त तक टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने पास रख कर रिकॉर्ड बनाने वाले न्यू डे को स्मैकडाउन में भेजा गया

न्यू डे WWE में वो टीम है जिसने टैग टीम टाइटल को अपने पास रखते हुए रिकॉर्ड कायम किया था। वहीं रैसलमेनिया को भी इस टीम ने होस्ट किया। फिलहाल न्यू डे के मेंबर कोफी किंग्स्टन को चोट लगी है और वो कुछ समय के लिए रैसलिंग से दूर रहेंगे। देखना होगा कि स्मैकडाउन में कब न्यू डे की टीम कदम रखती है।

दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स का शेक अप हो चुका है अब देखना होगा कि आने वाले समय ये सुपरस्टार्स अपने-अपने ब्रांड में क्या धमाल करते हैं।