इस हफ्ते की स्मैकडाउन में रैसलमेनिया के लिए बिल्ड अप देखने को मिले। सैमी जेन और केविन ओवंस को अभी के लिए फायर किया है लेकिन वो WWE के इवेंट्स में आने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस बार केविन ओवंस और सैमी जेन ने मेन इवेंट से पहले कमेंट्री टेबल पर अचानक से क्राउड के बीच में से पहुंच गए। उसके बाद ओवंस और सैमी ने एक बार फिर से शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन पर निशाना साधना शुरु किया। सैमी और ओवंस के मुताबिक जो भी उन्होंने किया उसका बिल्कुल भी अफसोस नही हैं और वो रैसलमेनिया में उनका ज्यादा बुरी हालत कर देंगे। इस पूरे सैगमेंट में ओवंस और जेन सिर्फ बुराइयां कर रहे थे। जबकि बैकस्टेज ब्रायन और शेन ने इसे पूरा देखा।
अपने बयान के बाद ओवंस और जेन वहां से जाने लगे तभी शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन स्टेज पर आ गए। ब्रायन ने फैंस से कहा कि आखिरी बार सभी लोग अपने कैमरे से ओवंस-जेन की फोटो खींच ले क्योंंकि इसके बाद वो ब्लू ब्रांड पर नजर नहीं आएंगे। जहां ब्रायन हंस रहे थे वहीं शेन ने उनके लिए फेयरवेल गाना भी गा दिया (नाना ना ना नाना ना ना गुडबाय गुडबाय ) ये गाना अक्सर WWE में किसी के मजाक के लिए गाया जाता है।
खैर, रैसलमेनिया 8 अप्रैल(भारत में 9 अप्रैल को )देखी जा सकती है। फिलहाल, ओवंस और जेन काफी गुस्से में है लेकिन देखना होगा कि कुछ दिन बाद ग्रैंड स्टेज पर दिग्गजों की जीत होती है या फिर दोस्ती की ताकत भारी पड़ती है।