'उन्होंने ECW रेसलर्स की नकल की' - दिग्गज ने WWE हॉल ऑफ फेमर Stone Cold Steve Austin पर लगाए गंभीर आरोप

stone cold steve austin character
दिग्गज ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पर लगाए आरोप

Stone Cold Steve Austin: WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) को साल 1995 में WCW ने रिलीज़ कर दिया था। उसके बाद वो ECW में नज़र आए, जहां शेन डगलस (Shane Douglas), टैज़ (Taz) और द सैंडमैन (The Sandman) उस समय के टॉप सुपरस्टार्स हुआ करते थे।

Ad

डगलस ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया है कि ट्रिपल एच ने उनके कैरेक्टर की नकल की थी। उन्होंने ये भी कहा कि WWE में जाने के बाद ऑस्टिन ने ECW रेसलर्स से प्रेरणा लेकर अपने किरदार की रचना की थी।

डगलस ने बताया:

"अधिकतर लोगों को ये चीज़ दिखाई नहीं देती, लेकिन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को WWE में जाने के बाद एक शानदार किरदार दिया गया जिसे देख मेरे मन में पहला ख्याल आया कि, 'ये शानदार है,' क्योंकि ऑस्टिन का कैरेक्टर ECW के 3 टॉप सुपरस्टार्स के किरदार से प्रेरित होकर बनाया गया था।"

youtube-cover
Ad

ऑस्टिन ने विंस मैकमैहन के प्रमोशन में अपना डेब्यू 8 जनवरी 1996 के Raw एपिसोड में किया था, जिन्हें एक टेक्निकल रेसलिंग पर आधारित किरदार सौंपा गया था। उसके 2 महीनों बाद उनके बर्ताव में बदलाव देखा गया और उनके नाम के आगे 'स्टोन कोल्ड' जोड़ दिया गया।

शेन डगलस ने बताया कि WWE दिग्गज को प्रेरणा कहां से मिली

उनके स्टोन कोल्ड कैरेक्टर को अक्सर मैचों के बाद बीयर पीने के लिए जाना जाता है। शेन डगलस ने अपनी बात जारी रखते हुए इस बात पर चर्चा की कि स्टीव ऑस्टिन को अपने कैरेक्टर का आइडिया कहां से आया था।

उन्होंने बताया:

"बीयर का किरदार उन्हें सैंडमैन से मिला और उन्हें रेसलर्स के लिए हरा ना पाने का किरदार टैज़ से मिला और कुछ मूव्स उन्होंने मुझसे प्रेरित होकर इस्तेमाल किए। आप इन तीनों किरदारों को मिलाकर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये कितना शानदार फैसला था।"
Ad

आपको याद दिला दें कि साल 2003 में उन्होंने गर्दन की चोट के कारण रिटायरमेंट ले ली थी, लेकिन उसके करीब 19 साल बाद उनका WrestleMania 38 में इन-रिंग रिटर्न हुआ। अपने वापसी मैच में उन्हें केविन ओवेंस पर जीत मिली थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications