WWE में Roman Reigns के खिलाफ मैच के लिए उनके दुश्मन को मिला नया साथी, दिग्गज की मदद से ट्राइबल चीफ को करेंगे धराशाई?

roman_reigns_
रोमन रेंस के दुश्मन को ट्रेनिंग देगा ये दिग्गज

Logan Paul: WWE Crown Jewel 2022 में लोगन पॉल (Logan Paul) के पास अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की पहली चैंपियनशिप जीत हासिल करने का मौका होगा। एक तरफ रोमन रेंस (Roman Reigns) कंपनी के फेस सुपरस्टार हैं, वहीं पॉल को केवल 2 मैचों का अनुभव है।

अब पूर्व WWE सुपरस्टार शेन हेल्म्स उर्फ़ द हरिकेन ने कहा है कि Crown Jewel के मैच से पहले वो यूट्यूब स्टार को ट्रेनिंग देंगे। After the Bell पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड पर हरिकेन ने पॉल की तारीफ की और उनकी ट्रेनिंग को लेकर कहा:

"लोगन पॉल रेसलर रहे हैं और अब उसी से पैसे कमा रहे हैं। वो एक प्रोफेशनल रेसलर हैं और बहुत टैलेंटेड हैं। मैं इस मैच के बुक होने को लेकर चौंक उठा था क्योंकि मैंने रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन मैं पिछले एक साल पर नजर डालूं तो हमें लगातार सरप्राइज़ ही मिलते रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इस इंडस्ट्री में कभी 2022 से अधिक दिलचस्प साल रहा होगा। मैं आगे होने वाली चीज़ों को लेकर उत्साहित हूं। मैं जल्द ही पोर्टो रिको जाकर और परफॉर्मेंस सेंटर में भी लोगन पॉल को ट्रेन करूंगा। उन्हें अपनी स्किल्स के स्तर को बेहतर करना होगा।"
Before he heads to Puerto Rico to train with @LoganPaul for #WWECrownJewel, @ShaneHelmsCom joined @WWEGraves on #AfterTheBell to discuss what makes Paul such a polarizing figure in @WWE. Listen now on @spotify or wherever you get your podcasts!▶️: ms.spr.ly/6016dGuly https://t.co/tRu0ImcXS5

WWE SmackDown के अगले एपिसोड में आएंगे लोगन पॉल

WWE Extreme Rules से पूर्व आखिरी SmackDown में लोगन पॉल और रोमन रेंस आमने-सामने होंगे। ट्राइबल चीफ इसके अलावा प्रीमियम लाइव इवेंट के 2 दिन बाद Raw के सीजन प्रीमियर में भी अपीयरेंस देंगे।

आपको याद दिला दें कि रोमन रेंस और लोगन पॉल के मैच को लास वेगस में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑफिशियल किया गया था और इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक-दूसरे पर कई तंज़ कसे। Crown Jewel, सऊदी अरब में आयोजित होता है और इस देश में होने वाले इवेंट में अक्सर बड़े सेलिब्रिटीज़ नजर आते रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि लोगन पॉल एक सेलिब्रिटी होने के नाते, इस इवेंट को फैंस के लिए कितना यादगार बना पाते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment