The Dirty Sheets Podcast के DS Breaking News के मुताबिक जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन का झगड़ा दिखाया गया जिसमें स्टाइल्स ने शेन को गाड़ी के शीशे पर दे मारा और उनके सिर से खून निकलने लगा, दरअसल वो खून नकली था क्योंकि ये पहले से ही कार के शीशे पर लगया गया था। यानी दोनों ने इस स्टंट के लिए नकली खून का इस्तेमाल किया है। प्रो-रैसलिंग में खून निकलना आम बात है लेकिन ये खून ब्लैड के जरिए निकलता है। ब्लैड रैसलर को रिंग में दे दी जाती है जिससे वो अपने सिर पर छोटा कट मार लेते है जिससे खून निकलता रहे। कुछ समय पहले इसे रंग और ज्यूस भी कहा जाता था। इस पूरे स्टंट को ब्लैड जोब कहते है। शेन मैकमैहन के मामले में ये कहानी कुछ और ही थी, इसमें ब्लैड का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया। खून को लेकर कंपनी ने काफी पॉलिसी भी बनाई है , पहले ये बल्ड कैपसूल के नाम से भी जाना जाता था, उसके बाद कंपनी खून वाली तस्वीरों को ब्लैक एंड व्हाइट कर देती थी। हालांकि अब ये दोनों चीजें कंपनी से बाहर कर दी गई है। दरअसल इस हफ्ते की स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स काफी गुस्से में दिख रहे थे क्योंकि उन्हें रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर कोई मैच नहीं दिया गया था। वहीं स्टाइल्स को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ पिछले हफ्ते मैच दिया गया था जिससे वो रैसलमेनिया में कदम रख सकते थे लेकिन उस मैच में स्टाइल्स हार गए और अपनी हार का सारा गुस्सा शेन पर निकाला। इस हफ्ते शेन ने जैसे से पार्किंग एरीया में कदम रखा तभी अचानक से स्टाइल्स मे उनपर वार कर दिया और बुरी तरह मारा, जिसके बाद शेन ने एलान किया कि स्टाइल्स अब उनके खिलाफ रैसलमेनिया में लड़ेंगे।
शेन मैकमैहन अब रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ेंगे ऐसे में ये मैच कैसा होगा इसका ऐलान नहीं किया गया है। वैसे देखा जाए तो शेन को हार्डकोर, नॉ होल्ड बैरड मैच ज्यादा पसंद है,जिसे देखते हुए इस तरह के रोमांचक मैच को फैंस के सामने लेकर आया जा सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि रैसलमेनिया के मैच में ये दोनों असली खून का इस्तेमाल करते है या फिर से नकली खून का सहारा लेंगे।