ग्लासगो में हुआ स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड कई मायनो में बेहद खास रहा। फैंस को स्मैकडाउन में कई चौंकाने वाले बातें देखने को मिली। कलिस्टो और बैरन कॉर्बिन के बीच 1 ऑन 1 मैच हुआ। मैच के दौरान द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन रिंग से नीचे गिर गई, जिसकी वजह से उनके पैर में चोट लग गई। कलिस्टो ने उसके बाद भी बैरन की पिटाई जारी रखी, लेकिन रैफरियो ने मैच को बीच में ही रोक दिया। बाद में पता चला कि बैरन कॉर्बिन चोट हो जाने की वजह से सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। ऐसे में शेन मैकमैहन ने जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन को रॉ के खिलाफ होने वाले 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच के लिए बैरन की जगह किसी और सुपरस्टार को चुनने के लिए कहा। स्मैकडाउन के आखिरी सैगमेंट में 6 मैन टैग टीम मैच खत्म होने के बाद रिंग में पहले शेन मैकमैहन आए और उसके बाद डैनियल ब्रायन की एंट्री हुई। डैनियल ब्रायन ने कहा कि बैरन कॉर्बिन की जगह स्मैकडाउन की टीम का हिस्सा कोई और नहीं बल्कि स्मैकडाउन शो के कमिश्नर शेन मैकमैहन होंगे। शेन ने भी इस मैच का हिस्सा बनने के लिए हामी भर ली और उन्हें दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला। अब स्मैकडाउन की टीम में एजे स्टाइल्स, ब्रे वायट, रैंडी ऑर्टन, डीन एम्ब्रोज और शेन मैकमैहन होंगे। जबकि शो के शुरुआती सैगमेंट में एलान किया गया कि जेम्स एल्सवर्थ स्मैकडाउन की टीम के मैस्कट होंगे। And the FINAL member of #TeamSmackDown for #SurvivorSeries is.... #SDLive Commissioner @ShaneMcMahon!!!! pic.twitter.com/UQM5Va0kGP — WWE (@WWE) November 9, 2016 शेन मैकमैहन आखिरी बार रैसलमेनिया 32 में रिंग में दिखे थे। जहां उनका सामना डैडमैन अंडरटेकर के साथ केज के अंदर हुआ था। वो मैच रैसलमेनिया 32 के सबसे शानदार मैचों में से एक था। उस मैच में शेन मैकमैहन ने केज के ऊपर से टेबल पर छलांग लगाई थी।