इस बार स्मैकडाउन का प्रसारण मैडिसन स्क्वायर गार्डन से हुआ। शो के दौरान एक बार फिर से काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिला। शेन मैकमैहन को किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चैड गेबल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हार का गुस्सा उन्होंने मैच के रेफरी केविन ओवेंस पर निकाला और उन्हें फायर कर दिया। ‼️‼️‼️ @ShaneMcMahon just FIRED @FightOwensFight! #SDLive pic.twitter.com/KSpLuY1vpr— WWE (@WWE) September 11, 2019गौरतलब है कि किंग ऑफ़ रिंग के सेमीफाइनल में चैड गेबल का सामना इलायस से होना था, लेकिन मैच से पहले इस बात की खबर आई थी कि वो इंजरी की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। जिसके बाद शेन मैकमैहन रिंग में उनकी जगह पर गेबल से फाइट करने आ गए। मुकाबले की शुरुआत में ही गेबल ने उन्हें रोल अप कर के थ्री काउंट करा लिया,लेकिन इसके बाद शेन ने मैच के नियम में बदलाव करते हुए 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स बना दिया। शेन ने इस नये बदलाव का फायदा भी उठाया और मैच में बढ़त भी बनाई, लेकिन अंत में गेबल ने शेन पर एंकल लॉक अप्लाई किया और शेन को टैप आउट करना पड़ा। इस मुकाबले में हराने के बाद शेन ने ओवेंस पर गुस्सा निकालते हुए उन्हें पहले पीटा और फिर फायर कर दिया। ये भी पढ़े: सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के इस हफ्ते Raw में ना होने का कारण सामने आया आपको बता दें कि इससे पहले शेन और ओवेंस का सामना समरस्लैम के दौरान हो चुका है। उनके इस मैच में इस बात की शर्त रखी गई थी कि अगर ओवेंस हारे तो कंपनी को छोड़ देंगे। इस मुकाबले को ओवेंस ने अपने नाम किया था। अब देखना होगा कि ओवेंस को कंपनी में वापस लाया जाता है या फिर क नई कहानी फैंस के सामने आती है। हालांकि ओवेंस के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं