रॉ और स्मैकडाउन की टीमों के बीच हुआ 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच सर्वाइवर सीरीज़ का सबसे शानदार मैच था। इस मैच में ब्लू ब्रैंड की जीत हुई, लेकिन इस मैच के दौरान स्मैकडाउन टीम को बड़ा झटका लगा। स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन को मैच के दौरान चोट लग गई। शेन मैकमैहन ने स्मैकडाउन की जीत में अहम योगदान निभाया। उन्होंने रॉ की टीम के खूंखार रैसलर ब्रॉन स्ट्रोमैन को एलिमिनेट करवाने में खासा योगदान दिया। स्मैकडाउन के रैसलरों ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को अनाउंस टेबल पर लेटा दिया। शेन मैकमैहन टॉप रोप पर चढ़े और वहां से अनाउंस टेबल पर गिरे हुए ब्रॉन पर अपनी सिग्नेचर एल्बो मारी। ब्रॉन स्ट्रोमैन काउंट आउट हो गए और एलिमिनेट हो गए। उसके बाद रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ उन्होंने रिंग में काफी जलवा दिखाया। रोमन रेंस रिंग के कॉर्नर पर पड़े हुए थे, तभी शेन मैकमैहन ने टोप रोप से चढ़कर रोमन रेंस को कोस्ट टू कोस्ट देने की कोशिश की। शेन के कूदने के साथ ही रोमन रेंस ने उन्हें मिड एयर में ही स्पीयर दे दिया। शेन स्पीयर के बाद बुरी तरह से मैट पर जा गिरे और स्पीयर लगने के बाद शेन मैकमैहन की हालत खराब नजर आई। रैफरी उन्हें देखने के लिए आए और शेन को चोट की वजह से एलिमिनेट कर दिया। मेडिकल स्टाफ जब शेन मैकमैहन को देख रहे थे। उसी दौरान रैंडी ऑर्टन ने क्राउड में खड़े शेन के बेटे के पास जाकर उन्हें कहा कि चिंता मत करो, तुम्हारे डैडी ठीक हैं। रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने इसको लेकर ट्वीट किया। I know this is #RawVsSmackdown but I'm hoping @shanemcmahon is ok. That was a nasty collision.#SurvivorSeries? Mick Foley (@RealMickFoley) November 21, 2016 (मुझे पता है कि ये रॉ Vs स्मैकडाउन था। लेकिन उम्मीद करता हूं कि शेन ठीक होंगे) हालांकि शेन मैकमैहन को मैच के दौरान लगी चोट को लेकर WWE की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि चोट गंभीर है या नहीं।