SmackDown के कमिश्नर ने लीगल ड्रग्स के बिजनेस के लिए पैसा किया था इन्वेस्ट

Ankit

द न्यू यॉर्क डेली न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन की कुछ बिजनेस की खबरे सामने आई है। शेन मैकमैहन ने कुछ साल पहले कैनबिस कंपनी के तौर पर काम शुरु किया था। जब शेन मैकमैहन WWE से सात साल के लिए अलग थे तब उन्होंने बिजनेस में अपने हाथ आजमाए थे। शेन मैकमैहन चाइना ब्रॉब्रांड के CEO रहे चुके हैं, बॉर्ड ऑफ डायरेक्टर फॉर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के लिए काम किया है। द न्यू यॉर्क डेली न्यूज ने बताया है कि साल 2015 में शेन मैकमैहन ने $500k की भारी रकम इनवीरोग्रो कंपनी में लगाई थी। कोर्ट के डोक्यूमेंट्स के मुताबिक ये कंपनी पहले से बने 'मरीजूना ' के मोड्यूल को लीगल तरह से यूएस में बचती थी। ये एक तरह से ड्रग्स और दवाइयों का काम करती है। इनवीरोग्रो के एक सूत्र के मुताबिक शेन को भरोसा था कि इंडस्ट्री काफी बड़ी है और आने वाले समय में ये कंपनी काफी पैसा कमा कर देने वाली है। फिलहाल अभी 29 स्टेट है जो इसे लीगली तौर पर इन ड्रग्स और दवाइयों के रूप में बेच सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि शेन मैकमैहन ने इनवीरोग्रो कंपनी पर केस दर्ज किया है। इस पुरे मुकदमे में शेन मैकमैहन ने इनवीरोग्रो कंपनी से अपना पैसा वापसी करने की मांग की है। हालांकि अभी तक कोर्ट की तरफ से कोई फैसला नहीं आय है। खैर, शेन मैकमैहन अब हैल इन ए सेल पीपीवी में केविन ओवंस के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं, जिसके लिए वो अपनी पूरी तैयारी कर चुके हैं। शेन मैकमैहन का ये दूसरा पीपीवी मैच होगा इससे पहले शेन ने साल 2016 की रैसलमेनिया 32 में अंडरटेकर के खिलाफ केज मैच खेला था।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now