यूएस चैंपियनशिप खिताब के लिए एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के मैच पर मुहर लग चुकी हैं। समरस्लैम पीपीवी में होने वाले इस मुकाबले में ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाने वाले हैं। इस हफ्ते मैच के लिए शेन मैहमैहन ने यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स और चैलेंजर केविन ओवंस को रिंग में बुलाया जिससे वो कुछ बड़ा एलान कर सके। दोनों सुपरस्टार्स के रिंग में रहते हुए पहले शेन ने केविन ओवंस को काफी कुछ बोला क्योंकि ओवंस मानते है कि शेन रिंग में अच्छे रेफरी साबित नहीं होंगे। इस दौरान केविन ने एक वीडियो भी दिखाई। वहीं रिंग में मामला काफी गर्म हो गया जबकि स्टाइल्स ने उन्हें उसी वक्त लड़ने के लिए चैलेंज कर दिया। तभी केविन ने स्टाइल्स को पंच मारा उतने में स्टाइल्स पलटवार कर रहे थे कि उनकी किक शेन मैकमैहन को गलती से लग गई।
इससे पहले भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच यूए चैंपियनशिप को लेकर मैच हो चुका है। MSG में हुए लाइव इवेंट में एजे स्टाइल्स ने यूएस चैंपियनशिप केविन ओवंस से जीतने के बाद सभी को हैरान कर दिया था। ओवंस ने अपनी हार के लिए मैच मांगा था जिसके लिए बैटलग्राउंड में उन्हें मैच दिया गया। केविन ओवंस ने इस मैच को एजे स्टाइल्स से जीत लिया और अपने खिताब को हासिल किया। पीपीवी के बाद हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में क्रिस जैरिको ने दस्तक दी और अपने यूएस टाइटल की मांग की वहीं स्टाइल्स ने भी खिताब के दावा किया। तीनों को रिंग में देखते हुए ट्रिपल थ्रेट मैच रखा गया जिसको एजे स्टाइल्स ने जीत लिया। ब्लू ब्रांड में इन दोनों की दुश्मनी का अंत नहीं हुआ और फिर से इन्हें रीमैच दिया गया जिसमें रेफरी की गलती से स्टाइल्स जीते, उसके बाद ओवंस का गुस्सा देखने को मिला। ओवंस को शांत करवाने के लिए बैकस्टेज डेनियल ब्रायन ने एलान कर दिया कि समरस्लैम में यूएस टाइटल मैच में शेन मैकमैहन स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे। अब 20 अगस्त को देखना होगा कि शेन मैकमैहन अपनी भूमिका को किस तरह निभाते हैं।