स्मैकडाउन लाइव शुरु होने से कई घंटे पहले WWE ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए एलान कर दिया था कि डेनियल ब्रायन को रिंग में फिर से लड़ने की मंजूरी मिल गई है। जिसका साफ-साफ मतलब है कि ब्रायन फिर से WWE रिंग में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। शो की शुरुआत भी ब्रायन के प्रोमो के साथ हुई। उन्होंने रिंग में लड़ने की मंजूरी की बात को लेकर अपनी राय रखी और कंपनी समेत कई सारे लोगों का शुक्रिया अदा किया। एरीना में बैठे फैंस ने शानदार तरीके से डेनियल ब्रायन का स्वागत किया। स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट के दौरान डेनियल ब्रायन ने केविन ओवंस और सैमी जेन दोनों को कंपनी से फायर कर दिया। उसके बाद केविन ओवंस और सैमी जेन ने मिलकर ब्रायन पर हमला कर दिया। दोनों ने ब्रायन को बुरी तरह मारा और केविन ने उन्हें रिंग के बाहर एपरन पर पावरबॉम्ब दिया। केविन ओवंस और सैमी जेन द्वारा डेनियल पर किए गए अटैक के बाद कमिश्नर शेन मैकमैहन ने अपनी बात ट्विटर के जरिए रखी और कहा, "जो रात ब्रायन के करियर की सबसे अच्छी रातों में से एक होनी थी। उसे केविन और सैमी ने खराब कर साबित कर दिया है कि दोनों कायर हैं। दोनों ही WWE या फिर स्मैकडाउन पर होना डिजर्व नहीं करते। आशा करता हूं कि इस हमले की वजह से ब्रायन की रिंग में वापिस में विलंब नहीं होगा।"
सैमी जेन ने भी ट्विटर के जरिए ब्रायन पर किए गए हमले को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, "तुम्हारा स्वागत है डेनियल ब्रायन। तुम 2 सबसे शानदार रैसलरों को कंपनी से फायर करने के बाद अच्छे से जिओगे। ऐसा तभी होगा, जब तुम हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर आ जाआगे।"