स्मैकडाउन लाइव कमिश्नर शेन मैकमैहन कल होने वाली स्मैकडाउन में शिरकत करेंगे। WWE.COM के अनुसार, शेन स्मैकडाउन लाइव में आकर मनी इन द बैंक को लेकर एक बड़ी घोषणा कर सकते हैं। WWE बैकलैश का इतिहास बुक में तय हो चुका है। स्मैकडाउन लाइव ने ये कर के दिखा दिया है कि वो रॉ से कई बार बेहरत है, और हमेशा आगे भी बेहतर करते रहेंगे। बैकलैश में कई शॉकिंग बुकिंग के चलते WWE यूनिवर्स हैरान हो गया था। हालांकि जिंदर महल को चैंपियन बनाना WWE यूनिवर्स के कई सेक्शन के लिए अच्छा नहीं रहा है, और अब कल होने वाले स्मैकडाउन में काफी सारे सवालों के जवाब मिलने वाले है। स्मैकडाउन के आगे के प्लान के बारे में यहां पता चलेगा। WWE.COM ने ये रिपोर्ट किया है की, शेन मैकमैहन आकर एक बड़ी घोषणा कर सकते है। मनी इन द बैंक पीपीवी में कई बड़े सुपरस्टार एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस, नाकामुरा, डॉल्फ जिगलर, सैमी जेन, टाय डिलिंजर जैसै हिस्सा लेंगे। अफवाह ये भी सामने आ रही है की रुसेव स्मैकडाउन में WWE चैंपियनशिप के लिए वापसी कर सकते है। उधर सैमी जेन और टाय डिलिंजर जैसे नए सुपस्टार के आने से मनी इन द बैंक अब काफी रोमांचक होने वाली है। 18 जून को मनी इन द बैंक का आयोजन होगा।