सर्वाइवर सीरीज के लिए ब्लू ब्रांड के कप्तान का एलान

स्मैकडाउन कमिश्नर शेन मैकमैहन अब सर्वाइवर सीरीज में टीम का कैप्टन पनकर रिंग में वापस आएंगे। आज हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में शेन मैकमैहन ने रॉ में अटैक करने के बारे में बताया। उऩका कहना था कि,"कई लोग कह रहे है कि स्मैकडाउन लाइव ने रॉ को सीज क्यों किया। मैंने जवाब दिया हैं। रॉ हमेशा स्मैकडाउन को कमतर ब्रांड मानता हैं। स्टेफनी गलती से आ गई हैं। तो स्मैकडाउन ने सोच को बदल दिया हैं। हमें इस सोच को बदलना पड़ेगा। यहीं सोच के हमने अंडरसीज का काम किया था। आप सभी यहां पर आते है मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। डेनियल ब्रायन कर रॉ में गए थे। आप जानते है डेनियल को इज्जत नहीं दी गई। उन्होंने केन ने चोकस्लैम मार दिया। मैं ये कहना चाहता हूं कि कर्ट एंगल कहां थे और कहां थी मेरी बहन स्टेफनी। सर्वाइवर सीरीज में कर्ट एंगल तुम सब कुछ लगा देना , ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे तीन और ले लेना। लेकिन हमारे रिंग में हम सब करेंगे।" इसके बाद शेन मैकमैहन ने अपने आप को स्मैकडाउन टीम का कप्तान भी नियुक्त किया। अगर अभी के लाइनअप के हिसाब से देखा जाए तो रॉ की टीम में कर्ट एंगल और ब्रॉन स्ट्रोमैन ही शामिल है जबकि स्मैकडाउन की टी में रैंडी ऑर्टन, बॉबी रूड, नाकामुरा और शेन मैकमैहन हैं। एंगल और शेन का आमना -सामना 16 साल पहले हुआ था। किंग ऑफ रिंग 2001 में इनका मुकाबला हुआ था। और 2001 में ही सर्वाइवर सीरीज में ये दोनों शामिल थे। अब अगले दो एपिसोड शानदार होंगे। हो सकता है कि रॉ रोस्टर के सभी सुपरस्टार स्मैकडाउन पर अटैक करें। खैस कर्ट एंंगल को तो किसी भी हालत में चुनौती हैं। क्योंकि उनकी जॉब खतरें में है। स्टेफनी ने ना जीतने पर उन्हें निकालने की धमकी दी हैं उधर शुरूआत से ही इस बार शेन मैकमैहन भी काफी गुस्से में हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने रॉ पर अंडरसीज किया था।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now