WWE स्मैकडाउन लाइव के लिए कुछ सवाल अब सामने आ रहे हैं। वहीं समरस्लैम के लिए भी ब्लू ब्रांड के मैच कार्ड में बदलाव हो सकता है। जबकि Cageside Seats के मुताबिक स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन का मैच हो सकता है जिसके चलते उनकी वापसी रिंग में हो सकती है। इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में यूएस चैंपियन केविन ओवंस और शेन मैकमैहन की बहस देखने को मिली थी जिसके बाद शेन ने यूएस चैंपियनशिप के लिए चैंपियन एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस और क्रिस जैरिको का मेन इवेंट के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच रखा। केविन ओवंस को अपना खिताब ब्लू ब्रांड में गंवाना पड़ा। वहीं स्मैकडाउन जब ऑफ एयर हुआ उसके बाद केविन ओवंस रीमैच की मांग करते हुए दिखे। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार शेन मैकमैहन 20 अगस्त को होने वाली समरस्लैम में शेन और केविन ओवंस का मैच हो सकता है। शेन मैकमैहन को इससे पहले रैसलमेनिया 33 की रिंग में देखा जिसमें उनका सामना एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुआ था। बैकस्टेज देखा गया है कि केविन ओवंस शेन मैकमैहन से कितनी नफरत करते हैं।
केविन ओवंस का यूएस चैंपियनशिप के लिए रीमैच अगले हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में देखने को मिलेगा। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि केविन ओवंस इस फिउड के बाद नई स्टोरीलाइन में कदम रख सकते हैं । आपको केविन ओवंस को रॉ से स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। उस दौरान केविन ने जैरिको को मात देकर यूएस टाइटल जीत लिया। यूएस टाइटल के बाद ओवंस ने खुद को फेस ऑफ अमेरिका करार दिया। हालांकि कहा जा रहा है कि यूएस टाइटल को लाइव इवेंट में केविन ओवंस से इसलिए लिया गया था कि WWE में एंट्री अमेरिकन ज्यादा हो रहे थे जिसके कारण क्रिएटिव टीम मे ये बड़ा फैसला लिया। खैर, अब देखना होगा कि क्या अगले हफ्ते ओवंस यूएस टाइटल को जीत पाते है या फिर समरस्लैम में केविन ओवंस और शेन मैकमैहन का मुकाबला मैच कार्ड में शामिल किया जाता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।