200 दिनों बाद सैथ रॉलिन्स की वापसी हुई है, और आते ही उन्हे वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए मैच में रखा गया है। इससे साफ हो जाता है की सैथ की अभी WWE में कितनी पकड़ है। उनकी वापसी पर भी फैंस ने उन्हे अच्छा पॉप दिया। WWE को कुछ ऐसे ही मौके की तलाश थी, जहां पूर्व दोस्त रोमन रेन्स और सैथ के बीच लड़ाई देखने को मिले। WWE ने इसी मौके का फायदा उठाते हुए सैथ और रेन्स का मैच मनी इन द बैंक पे पर व्यू में रख दिया, ये एक वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच होगा। शेन मैकमैहन ने खुद इस मैच की घोषणा की। इससे पहले रिंग में आके शेन कहा की ये मैच काफी गंभीर दिख रहा है, और ऐसा लगता है की ये रैसलमेनिया 33 का मेन इवैंट हो। लेकिन हम अभी रैसलमेनिया से काफी दूर हैं, इसलिए हम पहले मनी इन द बैंक का खयाल रखेंगे। फिर उसके बाद उन्होने इस मैच की घोषणा की। अब देखना होगा देखना होगा की WWE लगभग पूरे एक साल इसी कहानी के साथ आगे बढ़ती है, या आने वाले समय बड़े स्टार्स को भी यहाँ जोड़ा जाएगा।