इस बार का स्मैकडाउन का एपिसोड काफी मायनों में खास रहा। रैसलमेनिया को लेकर ये एपिसोड खास रहा। इस एपिसोड में सबसे खास बात रही एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन के बीच की लड़ाई। इन दोनों का मुकाबला अब रैसलमेनिया में पक्का हो गया है। पिछले हफ्ते हुए एपिसोड में रैंडी ऑर्टन से एजे हार गए थे। इसके बाद से लगातार एजे इसके लिए शेन मैकमैहन को दोषी बता रहे थे। एजे का कहना था कि मेरे जैसे सुपरस्टार के लिए उन्होंने रैसलमेनिया में कोई प्रतिद्वंदी नहीं रखा है। तब से वो लगातार शेन को ढूंढ रहे थे।
आज जब शो की शुरूआत हुई तब से ही एजे शेन को लेकर काफी गुस्से में थे। फैंस को उम्मीद तो ये ही थी कि इन दोनों का मुकाबला अब रैसलमेनिया में होगा। शेन के आते ही एजे स्टाइल्स ने ऊनपर हमला कर दिया। शेन काफी बुरी तरीके से घायल हो गया। लगातार उनके सिर से खून बह रहा था।
शो के अंत में आकर शेन ने खुद रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स से मुकाबले की बात कही। शेन ने कहा कि एजे स्टाइल्स कह रहे थे कि रैसलमेनिया में उनका प्रतिद्वंदी कोई नहीं है लेकिन अब हो गया है।
एजे स्टाइल्स पिछले साल के सबसे बेहतरीन रैसलर रहे है। रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट में उनका होना अपने आप में बड़ी बात है। क्योंकि काफी कम समय में उन्होंने यहां काफी कुछ हासिल कर लिया है। सीना से चैंपियनशिप हारने के बाद से लगातार वो रीमैच की बात कर रहे थे। लेकिन उन्हें रीमैच नहीं मिला। शेमन मैकमैहन ने एलिमिनेशन मैच में चैंपियनशिप में 6 सुपरस्टार उतार दिए। वहीं भी एजे स्टाइल्स मैच नहीं जीत पाए। इसी बात से वो तब से गुस्सा थे। और इसका जिम्मेदार वो शेन मैकमैहन को मान रहे थे। उधर शेन के मुकाबले को लेकर भी संंशय बना हुआ था कि वो रैसलमेनिया में किससे सामना करेंगे। लेकिन अब ये निश्चित हो गया है कि शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स का बड़ा मुकाबला अब बड़े इवेंट में होगा।