रैसलमेनिया 33 के समय शकील ओ'नील और द बिग शो के बीच एक मैच की खूब चर्चाएं हो रही थी लेकिन यह मैच कभी हो नहीं सका।बास्केटबॉल लैजेंड शकील ओ'नील ने क्रिस वैन वलीट के साथ बातें की और यह खुलासा किया कि वह रैसलमेनिया 35 में इस मैच के लिए तैयार हैं। शकील ओ'नील को NBA के इतिहास के सबसे शानदार सुपरस्टार में से एक माना जाता है। हालांकि, वो WWE और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के बहुत बड़े फैन हैं और इस बिजनेस के साथ भी जुड़े हुए हैं। रैसलमेनिया 32 में वह आंद्रे द जायंट मैमोरियल बैटल का हिस्सा थे। वहां मौजूद सभी पार्टिसिपेंट्स एक साथ मिलकर उन्हें मैच से बाहर निकालने में लग गए। मैच के दौरान 7 फुट बड़े शकील और द बिग शो का आमना-सामना भी हुआ था। ओ'नील ने अगले साल बिग शो के साथ मैच के लिए यह कहा: "क्या वो लड़ने वाले हैं? क्या वो रिटायर हो चुके हैं? मुझे लगा वो रिटायर हो चुके हैं? तुमने मुझसे झूठ कहा, बिग शो? कब है रैसलमेनिया? अगले अप्रैल? मुझे तैयार होने के लिए बहुत समय मिल चुका है। तुम इसके लिए तैयार हो, बिग शो? मुझे नही लगता तुम हो।" शकील ने रैसलमेनिया 34 में बिग शो के साथ मैच ना होने की बात पर कहा: "मुझे नहीं पता तब क्या हुआ। वह मेरे सबसे पसंदीदा लोगों में से एक हैं। मैं हमेशा से उनका फैन रहा हूं। मैं उस मैच के होने पर काफी खुश होता। लेकिन मुझे नहीं पता क्या हुआ।" भले ही इस समय इन दोनों के मैच के होने की संभावना कम हो लेकिन WWE में हम कभी भी ना नहीं कह सकते हैं। बिग शो भी पिछले कई महीनों से रिंग में लड़ते हुए नज़र नही आए हैं और अब माना जा रहा है कि जल्द ही वो फिर से WWE में अपनी वापसी करने वाले हैं। लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा