बास्केटबॉल लैजेंड शैक ओ नील ने बिग पॉडकास्ट में हिस्सा लिया और कहा कि उन्होंने नहीं पता की रैसलमेनिया 33 में बिग शो के साथ उनका मुक़ाबला होगा या नहीं। WWE यूनिवर्स के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं है, क्योंकि WWE पिछले एक साल से बिग शो और शैक के मैच को प्रोमोट कर रही है। पिछले हफ्ते बिग शो ने शैक को कहा कि वो अच्छे से ट्रेनिंग नहीं कर रहे और ना ही वो रैसलमेनिया को गंभीरता से नहीं ले रहे है। बिग शो के हिसाब से शैक उनसे डर गए है, इसलिए शायद उनका मैच नहीं हो। बिग शो के मुताबिक बास्केटबॉल लैजेंड उनसे घबरा गए है, इसी वजह से वो ट्रेनिंग में इतनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। शैक के मुताबिक, "मुझे यह मैच होते हुए नहीं दिख रहा है और इसमें सिर्फ उन्हीं की गलती नहीं है। मैं इस हफ्ते से ट्रेनिंग को शुरु करूंगा और रैसलमेनिया तक मैं ट्रेनिंग करता रहूँगा।" बिग शो ने WWE को दिए इंटरव्यू में यह बात कही की यह शायद उनका आखिरी रैसलमेनिया हो और इसलिए वो शैक को ट्रेनिंग फास्ट करने के लिए कह रहा हूँ। बिग शो ने कहा, " मैंने रिंग के अंदर 22 साल दिए है और शायद यह मेरा आखिरी मेनिया हो और इसलिए मैं शैक को ट्रेनिंग करने के लिए कह रहा हूँ, क्योंकि अगर उन्हें इतने बड़े इवेंट का हिस्सा बनना है, तो उन्हें मेहनत करनी होगी। शैक का जो भी फ़ैसला हो, वो मुझे जल्दी बता दे।" इस साल के रैसलमेनिया में बिग शो और शैक के बीच मैच काफी बड़ा हो सकता है, अगर इस मैच को कैंसल कर दिया जाता है, तो बिग शो को इस साल को कोई विरोधी ही नहीं मिलेगा। इस मैच को प्रोमोट करने के लिए WWE का पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है, लेकिन अगर यह मैच नहीं होता है, तो इससे WWE को काफी नुकसान होगा। निश्चित ही फैंस इस मैच को होते हुए जरूर देखना चाहेंगे।