NBA लैजेंड शैक ओ नील और बिग शो के बीच जंग जारी है। बिग शो ने रैसलमेनिया में मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया में काफी कुछ कहा। लेकिन कई बार शैन ओ नील ने इनका जवाब नहीं दिया। हाल ही में शैक ओ नील ने रैसलमेनिया में बिग के शो प्रतिद्वंदी वाली बात पर जवाब दिया है। TMZ.com में शैक ने कहा कि, बिग शो हमेशा उनके मोटापे की बात करते है। लेकिन ऐसा नहीं है मैं बिल्कुल भी मोटा नहीं हूं। और मैं काफी अच्छा दिखता हूं। शैक ने अपनी मसल्स को भी यहां दिखाया, और बिग शो के आरोपों का जवाब दिया। बिग शो ने कहा था कि वो मुझसे लड़ने के लिए एकदम फिट नहीं है।
पिछले साल रैसलमेनिया 32 में इन दोनों जाइट्स की देखने को मिली थी। जब शैक न आंद्र द जाइंट बेटल रॉयल में सरप्राइज एंट्री की थी। जिसमें सभी सुपरस्टार्स के रहते हुए दोनों की दुश्मनी देखी गई। इसके बाद ये अफवाहें सामने आ रही है कि इस साल रैसलमेनिया में इनके बीच कुछ ऐसा ही नजर आ सकता है। इसके बाद ESPY अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर बिग शो ने शैक को रैसलमेनिया 33 के लिए चैलेंज किया जिससे शैक ने स्वीकार किया। रैसलमेनिया 33 को अब बांकी वक्त नहीं बचा है। WWE रैसलमेनिया में बड़े मैचों को बिल्ड करने में जुटा है। अभी तक शैक ओ नील और बिग शो की लड़ाई सिर्फ हवा-हवा में चल रही है। अभी तक इनके होगी या नहीं होगी ये बात साफ नहीं हो पाई है। हालांकि रैसलमेनिया को अभी 3 हफ्ते बचे है, और सभी को पता है कि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। अभी भी मौका है कि इन दोनों का मैच रैसलमेनिया में हो सकता है। अभी तक WWE की तरफ से कई ऑफिशियल बात सामने नहीं आई है। लेकिन क्या पता ये मैच हो। दूसरी तरफ फैंस भी चाहते है कि ये दोनों एक दूसरे के सामने आए।