अगर Cageside Seats की खबर सही साबित होती है तो फैंस को रैसलमेनिया 33 में बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि कहा जा रहा है कि रैसलमेनिया में बिग शो और शैक ओ नील का मैच शायद नहीं होने वाला है। पिछले साल रैसलमेनिया 32 में बिग शो का सामना शैक से आंद्र द जाइंट मैमोरियल बैटल रॉयल में हुआ था। हालांकि दोनों ही उस मैच को जीतने में नाकाम रहे थे। लेकिन उस वक्त से ही दोनों जाइंट्स के बीच दुश्मनी का आगाज हो गया था। पिछले कुछ समय से ये दोनों एक दूसरे पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साध रहे हैं। इस मैच को लेकर बिग शो ने काफी मेहनत की साथ ही अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दिया। वहीं उम्मीद थी कि बिग शो एक अच्छा और शानदार मैच के साथ अपने करियर को ग्रैंड स्टेज पर खत्म करेंगे। लेकिन बिग शो के लिए अब कुछ अटपटा लग रहा है। WWE की बात की जाए तो सेलेब्रिटी को रैसलमेनिया में लाना उनकी पुरानी आदत में से एक है। इस तरह से वो अपने मैचों को शानदार करते है। इससे पहले भी देखा गया है कि बिग शो ने बॉक्सर मेयवेदर के खिलाफ रैसलमेनिया में मैच लड़ा था। वैसे अगर NBA लैजेंड सुपरस्टर शैक ओ नील का मैच अगर रैसलमेनिया में होता है तो इसमें कोई शक नहीं होगा कि WWE पर निगाहें काफी ज्यादा होंगी। अगर ये मैच नहीं होता तो कंपनी बिग शो के लिए रैसलमेनिया के लिए नया सुपरस्टार तलाश करेगी। फिलहाल रैसलमेनिया के लिए अभी कुछ वक्त है लेकिन WWE को भी जल्द बिग शो के लिए कोई बड़ा स्टार तलाशना होगा जो शैक की कमी को पूरी कर दे। हालांकि इस हफ्ते की रॉ में बिग शो ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मेन इवेंट में मैच खेला था, जिससे देखकर लगता है कि रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर शैक की जगह स्ट्रोमैन को बिग शो के खिलाफ उतरा जा सकता है। ये सब भी नहीं होता है तो कंपनी बिग शो को फिर आंद्र द जाइंट बैटल रॉयल में ही मौका दे सकती हैं। खैर, बिग शो WWE में एक जाना-माना चेहरा है, उन्होंने कई मैचों में यादगार प्रदर्शन किया है, उन्होंने नॉन रैसलर्स के साथ भी काम किया है जिसके लिए उनकी हमेशा तारीफ होती है। लेकिन मुद्दा ये है कि शैक अब मैच शायद नहीं लड़ने वाले और टीवी पर भी वो नहीं दिखेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि इस खाली जगह को कौन भरता है और कौन बिग शो का सामना करता है लेकिन अगर ये मैच हो जाता है तो फैंस को दो जाइंट्स की लड़ाई देखने में काफी मजा आएगा।