आज हुए मंडे नाइट रॉ में समरस्लैम के लिए एक और बड़े मैच का किया गया एलान। बिग कैस ने रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने बिग शो के खिलाफ मैच की माँग की और यह साथ में यह कहा कि एंजो को कहीं लॉक कर देना चाहिए। द ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट ने उनकी इच्छा को पूरा करते हुए इस बात का एलान किया कि समरस्लैम में बिग शो का सामना बिग कैस से होगा और एंजो अमोरे रिंग के ऊपर शार्क केज में बंद कर दिया जाएगा।
आज हुए शो में बिग शो और एंजो अमोरे का मैच द क्लब के ल्युक गैलोज और कार्ल एंडरसन से हुआ, जिसमें बिग कैस के दखल देने के कारण बिग शो और एंजो की टीम की हार हुई। मैच के बाद बिग कैस ने सबसे पहले बिग शो को मारा, उसके बाद जब वो अमोरे को मार रहे थे, तो बिग शो ने एकदम आकर कैस को नॉक आउट पंच दे दिया। यह लगातार दूसरा हफ्ता है, जब बिग शो और एंजो अमोरे इस तरह से बिग कैस के ऊपर भारी पड़े हों। क्या यह ट्रेंड समरस्लैम में भी जारी रहेगा? एंजो अमोरे के शार्क केज में बंद होने के बाद क्या बिग कैस आख़िरकार जाइंट को उनकी जगह दिखाना चाहेंगे। दरअसल पिछले हफ्ते बिग शो और बिग कैस के बीच मैच हुआ था, जिसमें एंजो अमोरे ने दखल दिया जिसके कारण बिग कैस ने वो मैच डिसक्वालिफिकेशन से अपने नाम किया था। हालांकि उसके बाद बिग शो ने उन्हें जबरदस्त नॉक आउट पंच दिया था। अब इस हफ्ते भी एंजो के कारण ही एक बार फिर बिग कैस को बिग शो के हाथों मार खानी पड़ी। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कंपनी के अन्दर इस प्रकार का मैच देखने को मिलने वाला हो। इससे पहले यह मैच आखिरी बार इस साल हुए रॉयल रम्बल में देखने को मिला था, जहां केविन ओवंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड किया था और ओवंस के बेस्ट फ्रेंड क्रिस जैरिको को शार्क केज में बंद कर दिया गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन किसके ऊपर भारी पड़ेगा।