जानिए कौन है वो 31 साल का रेसलर, जिसने WWE में एंट्री कर रेसलिंग वर्ल्ड में सनसनी फैला दी, खुद दिग्गज ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान

WWE
WWE दिग्गज ने हाल ही में नए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग को लेकर दी जानकारी (Photo: WWE.com)

Who Is WWE New Signing Stephanie Vaquer: WWE के साथ स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। 10 जुलाई को शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने वकेर का कंपनी में स्वागत किया और अब वो NXT में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। इस खबर के बाद रेसलिंग वर्ल्ड में सनसनी भी फैल गई है।

31 साल की स्टैफनी वकेर का रेसलिंंग में करियर अभी तक दमदार रहा है और इसकी शुरूआत फरवरी, 2009 से हुई थी। उन्होंने Consejo Mundial de Lucha Libre में कई टाइटल जीते हैं, जिसके कारण उन्हें न्यू जापान प्रो रेसलिंग में एंट्री मिली।

स्टैफनी ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग में विमेंस चैंपियनशिप जीती, जिसके कारण कुछ हफ्ते पहले AEW Forbidden Door पे-पर-व्यू में पूर्व WWE मेगास्टार मर्सीडेस मोन के साथ उनकी फ्यूड हुई। एक चैंपियन vs चैंपियन मैच में वकेर के प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। वकेर ने दिखाया कि उनसे टकराना हर किसी के बस की बात नहीं है। NJPW के साथ वकेर की ये आखिरी उपस्थिति थी क्योंकि अब वो अपना जलवा WWE में दिखाएंगी।

स्टैफनी वकेर ने CMLL और NJPW से जाने की घोषणा भी खुद की। उन्होंने बताया कि वो अब WWE में कदम रखने जा रही हैं। वकेर ने CMLL में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को छोड़ने के लिए पर्सनल कारणों का हवाला दिया। उन्होंने कहा,

अब मैं CMLL और NJPW बिलोंग होना बंद कर रही हूं। मैं यहां से जा रही हूं। वर्ल्ड रेसलिंग काउंसिल और न्यू जापान प्रो रेसलिंंग की हमेशा आभारी रहूंगी। मैं CMLL विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ-साथ CMLL विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को छोड़ रही हूं। मैं अगले शो में उपस्थित नहीं रहूंगी। आप समझ सकते हैं कि कंपनियों के बीच की शर्तें ही इस बयान का कारण बनती हैं।

WWE रिंग में कब होगा स्टैफनी वकेर का डेब्यू?

खैर दिग्गज शॉन माइकल्स ने अब पूरी तरह क्लियर कर दिया है कि स्टैफनी वकेर WWE का हिस्सा हैं। उनका NXT में डेब्यू कब होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। एक बात तो तय है कि WWE में वकेर का फ्यूचर शानदार रहेगा। ट्रिपल एच की नजरें भी उनके ऊपर होंगी। वो जल्द से जल्द वकेर को मेन रोस्टर में लाने के मूड में होंगे। फिलहाल ये देखना होगा कि उनकी रिंग में कब एंट्री होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications