जैसे-जैसे रेसलमेनिया नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे WWE बेहतरीन बुकिंग करने की कोशिश में लगा हुआ है। अंडरटेकर की वापसी इसमें सबसे बड़ा कदम माना जा सकता है। साथ ही अलमोडोम में रॉयल रम्बल की वापसी हो रही है। इसके अलावा ब्रॉक लेसनर और गोल्डबर्ग के भी रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेने की पुष्टि की जा चुकी है। इन दोनों सुपरस्टार की उपस्थिति रम्बल' मैच को बेहतरीन बना सकती है। इन सब के बीच एक अफवाह ये भी है 'हार्टब्रेक किड' शॉन माइकल्स अपने होमटाउन में वापसी कर सकते हैं। डेव मेल्टज़र के मुताबिक रॉयल रम्बल के एक प्रमुख मैच में माइकल्स 'रिंग इन्फोर्सर' के तौर पर दिख सकते हैं। हालांकि वो किस मैच में दिखेगे ये अभी तय नहीं है लेकिन उम्मीद है कि WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में वो खलल डाल सकते हैं। पहले ये भी अनुमान लगाया गया था कि माइकल्स अपने रिटायरमेंट से वापसी करके रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स का सामना करेंगे। एजे स्टाइल के एक ट्वीट से इस बात का अंदाजा लगाया गया था। जब शॉन माइकल्स को फ्लोरिडा के परफॉरमेंस सेंटर का कोच बनाया गया तो लगा कि माइकल्स जल्द ही रिंग में वापसी करेंगे लेकिन अपने रिटायरमेंट को लेकर वो काफी गंभीर हैं। WWE ने अलमोडोम में रॉयल रम्बल की वापसी करवाई है और इस दौरान शायद टेक्सास के और भी रेसलिंग दिग्गज पे-पर-व्यू में दिख सकते हैं। माइकल्स के साथ-साथ स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के भी रॉयल रम्बल में आने की सम्भावना है। यहाँ तक कि ये अफवाह काफी तेज़ है कि स्टोन कोल्ड को किसी महत्वपूर्ण मुकाबले में गेस्ट रेफरी बनाया जा सकता है। क्या ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। अब जबकि रॉयल रम्बल को लेकर अफवाहें काफी तेज़ है और WWE भी इसके लिए काफी मेहनत कर रही है तो ये उम्मीद है कि हमें एक बेहतरीन पे-पर-व्यू देखने को मिलेगा और कई चौंकाने वाले परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं।