शॉन माइकल्स अपनी मूवी प्योर कंट्री प्योर हार्ट में व्यस्त हैं और इस मूवी के प्रमोशन में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने NXT में अपने बैक स्टेज रोल के बारे में बात की। चैनल गाइड मैगज़ीन के स्कॉट फिशमैन से बातचीत में शॉन ने बताया कि उनका NXT में रोल निश्चित नहीं है और वह बैकस्टेज में परफॉरमेंस सेंटर में हैंग आउट करते हैं और नए सुपरस्टार्स की प्रोग्रेस देखते हैं और उन्हें अड्वाइज़ देते हैं। शॉन ने 1984 से 2010 तक रैसलिंग रिंग में कम्पीट किया है और वह WWE एग्जीक्यूटिव और प्रो रैसलिंग लेजेंड ट्रिपल एच के भी काफी करीबी दोस्त हैं। माइकल्स ज्यादातर समय WWE में बैकस्टेज में बिताते हैं और युवा रैसलर्स की मदद करते हैं। WWE का परफॉरममेंस सेंटर सभी युवा रैसलर्स को अपनी कला को बेहतर करने का मौका देता है और उनकी फिटनेस पर भी काम करता है जिससे वह नेक्स्ट लेवल में पहुंच सकें। HBK ने परफॉरमेंस सेंटर के ट्रेनर्स मैट ब्लूम, सारा एमाटो और NXT के पायनियर ट्रिपल एच की जमकर तारीफ की और कहा कि NXT को सफल बनाने में उनका बड़ा योगदान है। माइकल्स ने NXT परफॉर्मर्स रोडेरिक स्ट्रांग, एलेस्टर ब्लैक, जॉनी गरगानो, वेलवेटीन ड्रीम, हैवी मशीनरी, ऑथर्स ऑफ़ पेन, सैनिटी , एम्बर मून और असुका के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "रैसलिंग बिज़नेस का भविष्य काफी उज्जवल है और एक से बढ़कर एक युवा प्रतिभाशाली रैसलर्स आ रहे हैं। मुझे इसका भविष्य पॉजिटिव नज़र आता है और मैं इससे जुड़ा रहूंगा।" शॉन माइकल्स फ़िलहाल WWE के अम्बेसडर और ट्रेनर के तौर पर काम करते हैं और WWE के प्रमोशनल मेन शो में भी नज़र आते रहते हैं। माइकल्स WWE के लैजेंड हैं और NXT बैकस्टेज में उनकी मौजूदगी से काफी युवा रैसलर्स को मदद मिलेगी। सभी परफॉर्मर्स HBK के अनुभव से काफी कुछ सीख पाएंगे और खुद को बेहतर बना पाएंगे।