एजे स्टाइल्स के साथ ड्रीम मैच के बारे में बोले शॉन माइकल्स

WWE हॉल ऑफ फेमर ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म को प्रमोट करनेे के लिए ESPN को अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। हाल ही में एजे स्टाइल्स ने शॉन माइकल्स के साथ अपना ड्रीम मैच होने की बात कही थी। जो कि उऩके रिटायरमेंट के बाद संभव नहीं है। यहां माइकल्स ने इस बारे में भी बात की। स्टाइल्स ने कई बार ये कहा है कि, शॉन माइकल्स को वो काफी पसंद करते है, और उन्होंने कई बार उनके साथ मैच होने की बात भी कही। पिछले साल अक्टूबर में एक फैन ने शॉन माइकल्स और एजे स्टाइल्स का एक पोस्टर ट्वीट किया था। जिसमें 2017 रॉयल रंबल में इनके मैच की बात कही थी। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने भी इसमें अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। Interesting photo..... is it not? pic.twitter.com/MKgF4XoAF1 — AJStyles.Org (@AJStylesOrg) October 20, 2016 जब रॉयल रंबल में इनके मैच के बारे में डाले गए इस पोस्टर के बारे में शॉन माइकल्स से पूछा गया तो उनका कहना था कि, " एजे स्टाइल्स ना सिर्फ रिंग में WWE चैंपियन है बल्कि वो काफी टैलेंटेड है। उऩका काम भी काफी अच्छा रहता है। एजे काम करने के तरीके को भी अच्छे से समझते है। कब, कहां और कैसे क्या करना है एजे स्टाइल्स बहुत अच्छे से जानते है" माइकल्स ने काफी अच्छे से उनके और एजे स्टाइल्स के बीच मैच ना संभव होने की जानकारी दी। उऩका कहना था की, "माइकल जॉर्डन और लीेबैरन जेम्स दोनों NBA स्टार्स अलग एरा के है। जो कि एक दूसरे के खिलाफ चाहकर भी नहीं खेल सकते है। तो इसी तरह हमारे बीच में भी ऐसा ही है"। शान माइकल्स ने पिछले कुछ महीनों से उनके नाम को सामने लाने के लिए सभी को धन्यवाद भी दिया। वैसे शॉन माइकल्स हमेशा अपने वादे के पक्के रहे है। साथ ही हमेशा अपने डिसीजन पर अटल रहते है। जब उन्होंने रिटायमेंट की घोषणा की थी तबे से उन्होंने कोई रैसलिंग नहीं लड़ी है। लेकिन उम्मीद ये भी की जा रही है कि, शॉन माइकल्स फ्यूचर में इस वादे को तोड़ भी सकते है, और अगर ऐसा होता है तो फिर इन दोनों के बीच में ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है। क्योंकि WWE में कब क्या हो सकता है ये किसी को पता नहीं रहता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications