शॉन माइकल्स को रिटायर हुए 1 दशक से ज्यादा हो चुका है लेकिन अभी भी हार्ट ब्रेक किड के रिंग में लौटने का एक मौका है। WWE हॉल ऑफ़ फेमर ने कहा कि वह एक और मैच के लिए रिंग में वापस आ सकते हैं। माइकल्स ने रैसलमेनिया 26 में अंडरटेकर के हाथों रिटायर होने से पहले 25 साल से ज्यादा रैसलिंग की है। HBK भले ही 2010 में कम्पनी में वापस आ गए हों लेकिन वो अपनी रिटायरमेन्ट पर टिके रहे और अभी भी उनकी इन रिंग वापसी बाकी है। स्काई स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में, माइकल्स ने कहा कि उनकी रिटायरमेन्ट के 5 साल बाद लोगों ने यह पूछना छोड़ दिया कि वो अब रिंग में वापस आएंगे या नही। प्रस्तावों की कमी के बावजूद, HBK ने कहा कि वो फिर से रैसलिंग करने पर विचार करेंगे अगर वो केवल एक बार के लिए हो। लंबे समय तक चलने वाली चीज के बजाय वो सिर्फ एक मैच के लिए लड़ना ज्यादा पसंद करेंगे। माइकल्स ने यह भी कहा कि वह दस साल पहले एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन और जॉनी गार्गानो जैसे रैसलरों का सामना करना पसंद करते, जब वह रैसलिंग के लिए शेप में थे। हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि ट्रिपल एच के साथ एक टैग टीम मैच उन्हें रिंग में दोबारा वापस लाने के लिए सबसे अच्छा तरीका होगा।लेकिन अब एक मैच के लिए, उन्हें टैग-टीम मैच में होने की जरूरत होगी जहां हंटर और वो कुछ क्रॉच चॉप कर सकते हैं और कुछ मजा कर सकें। डी-जनरेशन एक्स के रीयूनियन के लिए ट्रिपल एच के साथ मिलकर माइकल्स का लड़ना ऐसी चीज़ है जिसके बारे में कम्पनी विचार करेगी।अगर वो एक टैग टीम मैच के बारे में सीरियस हैं तो DX और द शील्ड के बीच एक टैग टीम मैच एकदम सही रहेगा। फैंस इस मैच को देखने के लिए बेताब रहेंगे। लेखक- साइमन कोटन, अनुवादक- आरती