WWE में The Rock और 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन के बीच कभी भी सिंगल्स मैच ना होने की असली वजह का हुआ खुलासा

Pankaj
WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा
WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

The Rock: WWE में द रॉक (The Rock) और शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने बहुत नाम कमाया। इन दोनों दिग्गजों का कभी आमना-सामना नहीं हुआ। फैंस के मन में भी सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। अब इसका जवाब खुद माइकल्स ने दे दिया है।

एटीट्यूड एरा के दौरान कंपनी ने इन दोनों के बीच मैच को बहुत बार टीज किया। हालांकि कभी भी बड़े इवेंट में इनका मुकाबला नहीं हो पाया। खतरनाक इंजरी के बाद साल 2002 में माइकल्स ने वापसी की थी। इसके बाद फैंस ने उम्मीद जताई थी कि उनका मुकाबला द रॉक के साथ होगा।

Daily Mail पर बात करते हुए शॉन माइकल्स ने इस मुकाबले के ना होने को लेकर कहा,

मेरी स्टोरी को हर कोई जानता है, इंजरी की वजह से बहुत दिक्कत हुई और मैंने 2002 में वापसी की। मैं हमेशा इस मैच के लिए ओपन रहा लेकिन कोई भी चीज काम नहीं आई। द रॉक बहुत बिजी और फेमस गाय है, मुझे पता है कि प्राथमिकताएं काफी बदल गई। द रॉक को जो चीजें चाहिए थी वो उन्हें मिल गई और मैं उनकी इज्जत करता हूं।

youtube-cover

अब ये ड्रीम मैच शायद WWE में कभी देखने को नहीं मिलेगा। माइकल्स भी रिटायरमेंट ले चुके हैं। NXT ब्रांड की जिम्मेदारी उन्हें मिली हुई है। द रॉक भी अब WWE रिंग में नज़र नहीं आते हैं। वो हॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। दोनों के बीच अगर मैच हुआ भी तो अच्छा नहीं रहेगा। उम्र के लिहाज से फैंस इस मैच को देखना नहीं चाहेंगे। अगर पहले दोनों के बीच मुकाबला हुआ होता तो शायद फैंस को अच्छा लगता।

WWE रिंग में द रॉक की वापसी कब होगी?

WWE रिंग में द रॉक की वापसी का इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। कहा जा रहा था कि इस साल WrestleMania 39 में उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फैंस लंबे समय से रोमन और द रॉक के मैच का इंतजार कर रहे हैं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment