शॉन माइकल्स ने इस हफ्ते रॉ में दस्तक दी जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगा कि दिग्गज HBK फिर से लड़ने वाले हैं। इस दौरान अंडरटेकर ने भी शिरकत की थी और माइकल्स को मैच के लिए कहा था। हालांकि काफी सुपरस्टार्स संन्यास के बाद लड़ते हैं लेकिन अब शॉन माइकल्स भी इस लिस्ट में शामिल होने वाले हैं।
फिलहाल, माइकल्स के लिए WWE प्लान तैयार कर रहा है। खबरों की मुताबिक WWE शॉन माइकल्स को सऊदी में होने वाले अगले इवेंट के लिए प्लान कर रहा है जो इस साल होने वाला है। आपको बता दे कि इस हफ्ते माइकल्स ने रॉ में एंट्री की और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मैच को लेकर बात की। ये मुकाबला 6 अक्टूबर को एक लाख की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है।
माइकल्स ने इस दौरान कहा कि उनके बेस्ट फ्रेंड ट्रिपल इस मैच को जीतने वाले हैं और अंडरटेकर से हर चोट का हिसाब लेंगे। इसके बाद टेकर की एंट्री हुई और उन्होंने साफ किया कि वो ट्रिपल एच को फिर से हरा देंगे। टेकर ने माइकल्स को भी लड़ने के लिए कहा लेकिन HBK ने साफ इंकार करते हुए कहा कि वो रैसलमेनिया 26 में रिटायर हो गए थे।