इस हफ्ते NXT के लाइव शो में WWE लैजेंड शॉन माइकल्स शिरकत करेंगे। NXT में शॉन माइकल्स के आने से सभी सुपरस्टार की खुशी देखने को मिली। शॉन माइकल्स यहां एक स्पेशल रोल में पहुंचेंगे। पर पहुंच थे। उन्हों ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी दी। हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स ने साल 2010 में WWE से रिटायमेंट ले लिया था। लेकिन इसके बाद भी वो लगातार कंपनी का हिस्सा बने रहते है और बड़े-बड़े पीवीवी और लाइव इवेंट में नजर आते है। WWE परफॉर्म सेंटर ऑरलाडो में वो नए टैलेंट के साथ काफी वक्त बिताते है। 2017 के शुरूआती दौर में वो NXT टैलेंट के कोच भी थे। 51 साल के श़ॉन माइकल्स ने खुलासा किया की वो NXT के आने वाले शो का हिस्सा होंगे। PWInsider ने इस बात पर अपनी रिपोर्ट पर कहा की शॉन माइकल्स यहां एक प्रोड्यूसर के तौर पर नजर आ सकते है। शॉन माइकल्स पहली बार किसी प्रोडक्शन का हिस्सा होंगे। I think I'm gonna come along for that one!!! @WWENXT on the road!! #NXTMilwaukee#NXTGreenBay#NXTMinneapolishttps://t.co/49aAdZqGvq — Shawn Michaels (@ShawnMichaels) July 25, 2017 माइकल्स द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद NXT फैंस भी काफी खुश है। कई लोगों ने अब इस शो का हिस्सा होने की सोच ली है। क्योंकि शॉन माइकल्स फैंस के फैवरेट माने जाते है। और ये दिन फैंस के लिए भी यादगार पल रहेगा।