रैसलमेनिया 32 के दौरान शॉन माइकल्स ने दस्तक दी थी जिसमें वो काफी अच्छे शेप में दिख रहे थे। जिसके बाद से कयास लगाया जा रहा था कि माइकल्स और एजे स्टाइल्स का मैच फैंस को देखने को मिल सकता है। वहीं माइकल्स के कमबैक के बायन के बाद भी स्टाइल्स को सबसे बड़ा विरोधी माना जा रहा है। एजे स्टाइल्स को आज के जमाने का शॉन माइकल्स कहा जाता है। Dailystar.co.uk में शॉन माइकल्स ने शिरकत की और उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि वो अब रिंग में फिर से वापसी नहीं करने वाले हैं। शॉन माइकल्स को रिंग का किंग कहा जाता है। रैसलिंग इतिहास में माइकल्स से बेहतर रिंग परफॉर्मर कोई नहीं है। रैसलमेनिया 26 में टेकर के खिलाफ करियर बनाम स्ट्रीक मैच में हार के बाद HBK ने रिंग को अलविदा बोल दिया था। उसके बाद से माइकल्स ने अपना सारा ध्यान NXT और WWE परफॉर्मेंस सेंटर पर दिया, जहां वो रैसलिंग का फ्यूचर तैयार करने में लग गए। रॉ की 25 सालगिरह पर आए थे लेकिन उन्होंने कहा था कि अभी तक रिटायरमेंट मैच नहीं लड़ा है। वहीं अब शॉन ने रिंग में ना आने का कारण बताया है। "मैंने अपना सिंगल्स मैच रैसलमेनिया में लड़ लिया था, जो काफी जोरदार और बेहतरीन था उस मैच को फिनोमिनल बनाया था। अब रैसलिंग के लिए 100 % तैयार होना पड़ता है। अब मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूं और 52 साल की उम्र में अब मुझसे ये नहीं होगा। 1996 और 1997 का वक्त काफी अलग था, जो वक्त एक बार चला जाता है वो फिर लौट कर नहीं आता। " खैर, शॉन माइकल्स ने अपनी वापसी पर विराम लगा दिया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले सुपर शो डाउन में उनको एडवर्टाइज किया गया है। हालांकि वो मैच का हिस्सा होंगे या नहीं ये अभी तक तय नहीं हुआ है।