WWE में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की दोस्ती किसी से भी छिपी नहीं हुई हैं। दोनों 1995 के दौर से अच्छे दोस्त है। कुछ का ये भी मानना है कि शॉन माइकल्स के कारण ही ट्रिपल एच इतने बड़े सुपरस्टार बन पाए है। ट्रिपल एच ने जब रैसलिंग की दुनिया में कदम रखा था तो वो मिड कार्ड रैसलर के रुप में जाने जाते थे जबकि शॉन माइकल्स एक बड़े सुपरस्टार थे। फिर शॉन माइकल्स ने ट्रिपल एच का हाथ थामा, इस दौरान वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बने। साथ ही इन दोनों ने डी जनरेशन एक्स के नाम की टीम भी बनाई जो WWE में लोप्रिय हुई। 1998 से 2000 के बीच शॉन माइकल्स अपनी पीठ की चोट के कारण रैसलिंग से दूर हो गए थे लेकिन साल 2002 के वक्त उन्होंने फिर से WWE में वापसी की। ट्रिपल एच अपने दोस्त को देखकर काफी खुश हुए, फैंस को भी ये लगा कि एक बार फिर से Dx का राज होने वाला है। लेकिन समरस्लैम से पहले ट्रिपल एच के दोस्त शॉन माइकल्स पर किसी ने बैकस्टेज जबरदस्त हमला कर दिया और एचबीके घायल हो गए। तब ट्रिपल एच ने कसम खाई कि वो अपने दोस्त के दुश्मन को तलाश कर के रहेंगे। कुछ वक्त बाद शॉन माइकल्स टीवी पर आए और उन्होंने बताया कि उनपर हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका दोस्त ट्रिपल एच ही था। इस दुश्मनी के बाद इन दोनों सुपरस्टार का मैच समरस्लैम 2002 की पीपीवी में रखा गया। किसकी को उम्मीद नहीं थी कि शॉन माइकल्स लड़ पाएंगे क्योंकि उनकी चोट अभी सही नहीं हुई थी लेकिन एचबीके अपना बदला लेना चाहते थे, जिसके लिए वो अपने अंदाज में रिंग में आए । शॉन माइकल्स की वहीं स्किल्स देखने को मिली। लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें हैमर से भी मारा। इस मैच के बाद इनकी दुश्मनी चलती रही। आप देख सकते है कि कैसा रहा था समरस्लैम 2002 का ये शानदार मैच।