पूर्व WWE चैंपियन शॉन माइकल्स रैसलमेनिया 26 के मैच में अंडरटेकर के खिलाफ मैच हारकर रिंग से हमेशा के लिए दूर हो गए थे। लेकिन ये पूर्व चैंपियन एक बार फिर WWE के लिए रिंग में लौट आया है, वो भी एक कोच की भूमिका में।
ऑल रैसलिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शॉन माइकल्स ने WWE के परफॉर्मेंस सैंटर को बतौर ट्रेनर जॉइन कर लिया है। वो पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन टैरी टेलर की जगह फिनिशिंग कोच बने हैं।
शॉन माइकल्स मैट ब्लूम, नॉर्मन स्माइली और विलियम रीगल जैसे स्टार्स के साथ जुड़कर भविष्य के सुपरस्टार्स पैदा करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉन माइकल्स ने अपना घऱ टैक्सस से ओरलैंडो, फ्लोरिडा शिफ्ट कर लिया है। WWE का परफॉर्मेंस सैंटर फ्लोरिडा में ही है।
हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि वो पार्ट टाइम के लिए काम करेंगे या फिर फुल टाइम के लिए। परफॉर्मेंस सैंटर में आने का मतलब है कि शॉन माइकल्स को अपने दोस्त ट्रिपल एच के साथ मिलने का काफी मौका मिलेगा।
य़े पहली बार नहीं होगा जब शॉन माइकल्स युवा रैसलरों को रैसलिंग के गुर सिखाएंगे। 1999 में शॉन ने द शॉन माइकल्स रैसलिंग एकेडमी शुरु की थी, जो अब टैक्सस रैसलिंग एकेडमी के नाम से जानी जाती है। इस अकेडमी में डैनियल ब्रायन, ब्रायन कैनड्रिक और पॉल लंडन जैसे स्टार्स ने ट्रेनिंग ली है।
WWE ने इससे पहले भी शॉन माइकल्स को रिटायरमेंट के बाद रोल दिया था। शॉन माइकल्स 2010 में अपने आखिरी मैच के बाद से WWE के एंबेसेडर बने हुए हैं और उन्होंने कंपनी के लिए कई बार स्क्रीन पर आकर अपीयरेंस दी है।
शॉन माइकल्स आखिरी बार WWE में टीवी पर रैसलमेनिया 32 के दौरान नजर आए थे। उन्हें देखकर फैंस खुशी से झूम उठे थे। उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा, लेकिन मिक फोली और स्टोन कोल्ड के साथ मिलकर लीग ऑफ नेशंस से टक्कर ली थी।
माइकल्स ने डैल रियो और किंग बैरेट को अपना सिग्नेचर मूव स्वीट चिन म्यूजिक दिया था। माइकल्स ने 1984 में रैसलिंग डैब्यू किया था, रिटायर होने से पहले उन्होंने 22 साल रैसलिंग की।
Published 15 Aug 2016, 17:31 IST