स्पोर्ट्स एंटरटेनेमेंट के सबसे बड़े मेगा इवेंट रैसलमेनिया 33 में अब 3 हफ्तों से कम वक़्त बाकी है। जितना-2 रैसलमेनिया करीब आ रहा है हम फैंस के लिए मेनिया के यादगार पल लेकर आ रहे है। हमने पहले रैसलमेनिया 23 में जॉन सीना की धमाकेदार एंट्री दिखाई, इसके अलावा रैसलमेनिया के इतिहास के सुपरस्टार्स द्वारा की गई शानदार एंट्री के बारे में भी बात की है। आज हम बात करेंगे रैसलमेनिया 12 की, जहां मिस्टर रैसलमेनिया के नाम से मशहूर 'द हार्ट ब्रेक किड' शॉन माइकल्स ने आइरन मैन मैच में जिस तरह एंट्री की थी, उस तरह का नजारा शायद ही दोबारा कभी देखने को मिलेगा। वो आम रैसलर्स की तरफ बैकस्टेज से नहीं आए और ना ही वो शील्ड की तरह क्राउड़ के बीच में से आए, माइकल्स ने एरीना के ऊपर से हवा में तार से लटकते हुए रिंग के अंदर एंटर हुए। यह काफी खतरनाक स्टंट है और इसी वजह से अबतक WWE में इस चीज को दोबारा नहीं किया गया। रैसलमेनिया के उस मैच में शॉन माइकल्स का मैच हुआ था WWF चैंपियनशिप के लिए ब्रेट हार्ट के साथ आइरन मैच हुआ, इस मैच में शॉन माइकल्स ने ब्रेट हार्ट को स्वीट चिन म्यूजिक देकर मैच अपने नाम किया।