WWE सुपरस्टार्स शेमस और सिजेरो ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया

द सन के साथ हाल ही में हुए इंटरव्यू में WWE के सुपरस्टार और रॉ टैग टीम चैंपियंस शेमस और सिजेरो ने अपने टैग टीम रिलेशनशिप के बारे में बताया। शेमस और सिजेरो की टीम को द बार के नाम से जाना जाता है, जोकि 4 बार रॉ टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं और WWE के सबसे ज्यादा अनुभवी टैग टीम के रूप में माने जाते हैं। 2016 में, शेमस और सिजेरो ने पहली बार अपनी टीम के रूप में टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की थी, जहां उनका मुकाबला न्यू डे के साथ हुआ था। न्यू डे ने इस चैंपियनशिप को अपने पास रख 483 दिनों का रिकॉर्ड कायम किया था। इसके अलावा शेमस और सिजेरो ने ब्रिटिश आउटलेट द सन के साथ बातचीत में रैसलिंग के होस्ट, अपनी टैग टीम के संबंधों और कई विषयों पर चर्चा की। वहीं ये वो खास बातें हैं जो इंटरव्यू में की गई। सिजेरो के साथ टीम बनाने के बाद कैसे बदले शेमस शेमस ने कहा कि सिजेरो के साथ टीम बनाकर वो बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि जब भी वो सिजेरो के साथ टीम में आते हैं, तो उन्हें प्रोमो और बैकस्टेज सीन्स करने की जरूरत नहीं पड़ती। शेमस ने कहा, “मैं जो करता हूं मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं बहुत प्रोफेशनल हूं, मैं हमेशा जितना चाहे उतना बेहतरीन करना चाहता हूं। लेकिन अब मुझे किसी के कुछ कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे वो मुझे पसंद करें या नहीं।” सिजेरो और शेमस का रिलेशन सिजेरो ने कहा कि मिक फोली और शेमस के साथ जब उन्होंने टीम बनाई थी, उन्होंने एक टीम के तौर पर शुरुआत की, जिसके बाद उनके संबंध भी काफी अच्छे हो गए। पूर्व यूएस चैंपियन ने कहा कि वो और शेमस अब भाई हैं। उन्होंने कहा, “सबसे अच्छी बात है कि ये सब फैंस के सामने हुआ। इसे 14 महीने ही हुए हैं। मुझे लगता है कि टीम सक्सेस हो गई है क्योंकि आप जो देखते हैं वहीं मिलता भी हैं।” शेमस ने बताई द बार पर फैंस की प्रतिक्रिया द सेल्टिक वॉरियर ने कहा कि जबसे उन्होंने सिजेरो के साथ टीम बनाई है, उन्हें लगता है कि उनके कंधों पर से बोज कम हो गया है। उन्होंने कहा, “हम वहां जाते हैं, मजे करते हैं, जिस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया देते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि हम रियल हैं।” वहीं इस साल के रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में उन्होंने टैग टाइटल हासिल किया था। इसके बाद सिजेरो और शेमस मंडे नाइट रॉ में अपनी नई फिउड की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने WWE में सबसे प्रमुख टैग टीम बनने कि प्लानिंग की है। लेखक- सौमिक दत्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया