Create

शेमस और सिज़ेरो जीतेंगे WWE टैग-टीम चैम्पियनशिप ?

CageSide Seats के अनुसार द न्यू डे के WWE टैग-टीम चैम्पियनशिप के शानदार सफर का अंत होने वाला है, और अब इस रविवार को होने वाले रोडब्लॉक: एंड ऑफ लाइन में ये टाइटल शेमस और सिज़ेरो के हाथो में जाने वाला हैं। द न्यू डे ने एक साल से ऊपर तक WWE टैग-टीम चैम्पियनशिप का रिकॉर्ड अपने नाम किया। पिछले हफ्तें रॉ पर पर द न्यू डे ने टैग-टीम डिमोलीशन का रिकॉर्ड तोड़ा। द न्यू डे ने दो ट्रिपल थ्रेट मैच में न केवल अपने खिताब का बचाव किया,साथ ही डिमोलीशन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। एक अफवाह कि मानें तो द न्यू डे के खिताब बचाने के एक कारण डिमोलीशन का रिकॉर्ड तोड़ना था। अगर ये अफवाह सही होती है तो जल्द ही द न्यू डे अपना खिताब गंवाने वाला हैं क्योंकि डिमोलीशन का रिकॉर्ड अब टूट चुका हैं। CageSide Seats की रिपोर्ट की मानें तो शेमस और सिज़ेरो की जोड़ी इस रविवार होने वाले रोडब्लॉक:एंड ऑफ लाइन में द न्यू डे को हराकर एक नई WWE टैग-टीम चैम्पियन बनेगी। लम्बी और क्रूर बेस्ट ऑफ सेवन सीरीज के ड्रॉ होने के बाद शेमस और सिज़ेरो को मिक फॉली ने एक साथ टीम के रुप में आने को मजबूर किया। एक बार फाइट के दौरान दोनों में अच्छा तालमेल बन गया और अब शेमस और सिज़ेरो एक ही जगह पर साथ आ गए हैं। सितंबर के अंत में जब से शेमस और सिजेरो साथ आएं हैं तब से वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। WWE के फैंस सिज़ेरो के इस कदम का जरुर स्वागत करेंगे जो पिछले कुछ समय से उत्तेजित दिख रहे हैं। किसी और के हाथों में टैग-टीम टाइटल जाने से पहले उम्मीद है कि शेमस और सिज़ेरो की जोड़ी इस खिताब को अपने नाम करेगी।

youtube-cover

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment