इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड शानदार रहा। सर्वाइवर सीरीज के बाद ये स्मैकडाउन का पहला एपिसोड था। शो की शुरूआत में रोमन रेंस और रॉबर्ट रूड का मुकाबला देखने को मिला। इसके बाद मुस्तफा अली और गुलक का मैच हुआ। इसके बाद बैकस्टेज में जब कैमरा गया तो फैंस के लिए काफी अच्छी खुशखबरी थी। शेमस ने अपनी वापसी का एलान स्मैकडाउन में कर दिया। काफी लंबे समय से वो बाहर चल रहे थे।ये भी पढ़े: रोमन रेंस के भयंकर गुस्से और पूर्व चैंपियन की जबरदस्त वापसी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं.@WWESheamus is clearly ready to make #SmackDown his. pic.twitter.com/qPxMCEzGJH— WWE (@WWE) November 30, 2019रेसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन के एपिसोड में अंतिम बार शेमस नजर आए थे। न्यू डे के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। इसके बाद उनके पार्टनर सिजेरो रॉ में आ गए थे। द बार इसके बाद टूट गई थी। स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में शेमस ने वापसी का एलान कर दिया है। शेेमस इस बार खास लुक में नजर आए है। उन्होंने अपने कैरेक्टर में बदलाव किया है। शेमस ने प्रोमो में कहा,"मुझे बाहर बैठे हुए बहुत वक्त हो गया है। स्मैकडाउन में अब वापसी होगी। स्मैकडाउन में सभी कमजोर है। कोई मेरी तरह नहीं है। अब मेरे लिए ये सही वक्त यहां वापसी करने का है। स्मैकडाउन अब मेरा होगा।"शेमस ने स्मैकडाउन के मेन रोस्टर को काफी कुछ कहा। उन्होंने एलान कर दिया है कि वो आकर तहलका मचाएंगे। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं