पैनसिल्वेनिया में हुए साल के आखिरी पे-पर-व्यू रोडब्लॉक में सिजेरो और शेमस ने इतिहास रच दिया है। ऐतिहासिक 438 दिन तक टैग टीम चैंपियनशिप में न्यू डे का कब्जा था, लेकिन सिजेरो और शेमस ने न्यू डे की बादशाहत खत्म करते हुए टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। मैच के अंत बहुत शानदार हुआ। शेमस ने कोफी किंग्सटन को रोल कर पिन कर दिया और इसके बाद दोनों चैंपियन बन गए। मैच के बाद सिजेरो ने शेेमस को गले लगाकर जश्न मनाया।
#TheNewDay hands over the #RAW Tag Team Titles. @WWECesaro with respect for the 483-day champs! #WWERoadblock pic.twitter.com/oLsbHrhgiv
— WWE (@WWE) December 19, 2016
.@WWECesaro and @WWESheamus exhibit excellent teamwork, as they hope to become the NEW #RAW Tag Team Champions at #WWERoadblock! @WWENetwork pic.twitter.com/g8YLeGWzKL
— WWE (@WWE) December 19, 2016
ये मैच बड़े ही मनोरंजक ढंग से खत्म हुआ था। पहले बिग ई ने सिजेरो को कवर किया और लगा था मैच खत्म हो जाएगा लेकिन सिजेरो बड़े ही अच्छे से किक आउट कर लिया। इसके बाद सिजेरो ने कोफी को शानदार Neutralizer दिया। लेकिन बिग ई ने बीच में आकर टाइम से पहले बचा लिया। सिजेरो और शेमस की इस बेहतरीन जीत ने उन्हें टैग टीम डिवीजन का मास्टर बना दिया। इसके साथ ही शेमस छठे एक ऐसे रेसलस बन गए हैं, जिन्होंने WWE चैंपियनशिप, मनी इन द बैंक, रॉयल रंबल, यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद सिजेरो और शेमस ने रॉ टॉक पर बातचीत की। उनका कहना था कि हमें पिछले सप्ताह ही उम्मीद थी कि हम न्यू डे को हराकर उनके रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वैसे इतने टाइम तक न्यू डे के पास टाइटल रहना एक आलोचना बन गया था लेकिन अब टाइटल चेंज होना सबसे अच्छा बुकिंग निर्णय था।