रॉ के पीपीवी एक्स्ट्रीम रूल्स में फैंस को नए टैग टीम चैंपियन मिल गए हैं। शेमस और सिजेरो ने चैंपियन्स हार्डी बॉयज को मात देकर दूसरी बार रॉ के टैग टीम टाइटल को जीत लिया है। इससे पहले कई बार शेमस और सिजेरो खिताब के लिए लड़ रहे थे लेकिन कामयाबी इनके हाथ सिर्फ एक्सट्रीम रूल्स में मिली। पीपीवी में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच हुआ था। जीत के बाद शेमस और सिजेरो काफी खुश लग रहे थे। हार्डी बॉयज पर खिताबी जीत इन दोनों के लिए काफी अहम थी क्योंकि जब से सिजेरो और शेमस ने टीम बनाई है उन्होंने हमेशा खिताब पर ही अपनी नजरे गड़ाई हुई है। पीपीवी में इस जोड़ी ने जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी, शेमस और सिजेरो मुकाबिक "हम दोनों ने सभी को साबित कर दिया है कि हम टैग टीम चैंपियन है। ये काफी खुशी की बात है कि हमने ये खिताब एक नहीं बल्कि दूसरी बार जीता है। इतना ही नहीं हम अब इसे अलग लेवल पर ले गए है। "
रैसलमेनिया 33 में हार्डी बॉयज ने वापासी की थी और आते ही खिताब को जीत लिया। जिसके बाद से शेमस और सिजेरो ने बार बार इन्हें चैलेंज किया लेकिन टैग टीम टाइटल को हार्डी बॉयज से जीत नहीं पाए। वहीं कुछ हफ्ते पहले की रॉ में एक मैच हुआ जिसमें जीतने वाली टीम को ऐसान करना था कि वो किस तरह का मैच पीपीवी में चाहते है, हार्डी ने मैच को जीत कर इसे पीपीवी के लिए स्टील केज मैच रखा। एक्स्ट्रीम रूल्स में हुए स्टील केज मैच में हार्डी ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अपने खिताब को बचा नहीं पाए। अब रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप शेमस और सिजेरो के पास आ गई हैं। अब देखना होगा कि जब रॉ का एपिसोड होगा , तो क्या हार्डी बॉयज टाइटल के लिए रीमैच की डिमांड करेंगे या फिर कोई और जोड़ी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगी।