Roman Reigns: WWE Survivor Series 2015 एक ऐसा इवेंट है, जो रोमन रेंस (Roman Reigns) को हमेशा याद रहेगा क्योंकि वो इसी इवेंट में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे, लेकिन टाइटल जीतने के कुछ मिनट बाद ही उनका ऐतिहासिक पल को सेलिब्रेट करने का सपना चकनाचूर हो गया था।द शील्ड के डेब्यू के बाद रोमन रेंस को पहली बार WWE चैंपियन बनने के लिए 3 साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ा था। आपको याद दिला दें कि WrestleMania 31 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के कुछ महीनों बाद चोट के कारण सैथ रॉलिंस को अपना टाइटल छोड़ना पड़ा। इसलिए नए चैंपियन की तलाश में टूर्नामेंट की शुरुआत की गई।GiveMeSport WWE@GiveMeSportWWEOTD in 2015: @WWESheamus won the Money in the Bank ladder match. He would go on to cash-in on @WWERomanReigns at Survivor Series, winning his fourth world title. #WWE112OTD in 2015: @WWESheamus won the Money in the Bank ladder match. He would go on to cash-in on @WWERomanReigns at Survivor Series, winning his fourth world title. #WWE https://t.co/C7NwQgjbjUSurvivor Series 2015 में टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच हुआ जिसमें रोमन रेंस की भिड़ंत अल्बर्टो डेल रियो से हुई, जिसमें जीत दर्ज कर उन्होंने फाइनल में प्रवेश पाया। उसी इवेंट में फाइनल हुआ, जहां रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ आमने-सामने आए। दोनों पूर्व साथियों का ये मैच 9 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद रोमन विजयी रहे।इस शानदार WWE चैंपियनशिप जीत के बाद ट्रिपल एच, रोमन को बधाई देने बाहर आए, मगर तभी द शील्ड के पूर्व मेंबर ने उन्हें जोरदार स्पीयर लगा दिया। तभी तत्कालीन मिस्टर Money in the Bank शेमस ने पीछे से आकर रोमन पर अटैक कर दिया और ब्रीफ़केस को कैश-इन करते हुए वर्ल्ड टाइटल जीतने में सफलता पाई। ये कैश-इन इसलिए भी खास रहा क्योंकि द केल्टिक वॉरियर ने केवल 37 सेकंड में रोमन को पिन कर चैंपियनशिप अपने नाम की थी।WWE Survivor Series WarGames में भी जारी रहेगी रोमन रेंस और शेमस की दुश्मनीSurvivor Series 2015 में चाहे शेमस नए वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे हों, लेकिन 2022 में Survivor Seires WarGames में वॉरगेम्स मैच से पहले ट्राइबल चीफ को जबरदस्त लय प्राप्त है। इस आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में द ब्लडलाइन की भिड़ंत द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस की टीम से होगी।VishalMishraIWF🇮🇳 #SearchForMerch@VishalIWFLET THE WAR GAMES BEGIN!⛓️ New Illustrated Poster of @WWE Survivor Series WAR GAMESThe Bloodline vs. The Brawling Brutes, Drew Mcintyre & Kevin Owens⛓️⛓️7217LET THE WAR GAMES BEGIN!⛓️ New Illustrated Poster of @WWE Survivor Series WAR GAMESThe Bloodline vs. The Brawling Brutes, Drew Mcintyre & Kevin Owens⛓️🔥⛓️ https://t.co/HV1fxIPO4Pब्रॉलिंग ब्रूट्स के लीडर शेमस हैं और कुछ समय पहले उन्हें ट्राइबल चीफ के चैलेंजर के रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी। इस मैच में रोमन रेंस, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी फाइट करते हुए दिखाई देंगे और यही पहलू इस मुकाबले को बहुत रोमांचक बना रहा होगा।आपको याद दिला दें कि SmackDown वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल मैच में बुच ने सैमी ज़ेन को हराया था। बुच अब सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं और इस समय उनका द ब्लडलाइन के खिलाफ खड़े होने का मतलब है कि उनकी जीत की संभावनाएं बहुत कम हैं क्योंकि ट्राइबल चीफ का फैक्शन उन्हें जीत दर्ज करने से रोकने का हर संभव प्रयास करेगा। वहीं देखना दिलचस्प होगा कि ये वर्ल्ड कप का एंगल Survivor Series WarGames मैच में क्या भूमिका अदा करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।