WWE सुपरस्टार शेमस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और मनी इन द बैंक होल्डर है। पिछले साल रिंग में वापसी करने के बाद शेमस काफी एक्टिव रहे हैं। उन्होंने WWE के टॉप स्टार्स के साथ एक टीम बनाई। शेमस WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे, जिसे वो रोमन रेंस से हार गए। अपने हालिया मेकओवर की वजह से उनको काफी अटैनशन मिली।
शेमस ने हाल ही में टीनेज म्यूटेंट निंजा टर्टल्स मूवी में काम किया है। रैसलिंग इंक की रिपोर्ट के मुताबिक शेमस उन कई सुपरस्टार्स में से एक थे, जिन्होंने फिलाडैल्फिया में हुए विजार्ड वर्ल्ड कॉमिक कोन में हिस्सा लिया। इवेंट के दौरान शेमस ने मार्वल यूनिवर्स में काम करने की इच्छा जताई।
शेमस ने कहा, "मैं मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहता हूं। मैं मार्वल कॉमिक्स, द वॉकिंग डैड, गेम ऑफ थ्रोन्स का बड़ा फैन हूं। मैं मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा बनना पसंद करुंगा"।
WWE सुपरस्टार शेमस को अगर कोई मौका मिलता है तो वो जरुर इसका हिस्सा बनना चाहेंगे। अगर इस बात को कोई हिंट मानें तो शेमस आने वाले दिनों में कुछ और फिल्मों में नजर आ सकते हैं।
Published 08 Jun 2016, 12:50 IST