WWE के पूर्व चैंपियन ने अपने शरीर पर लगी चोट के निशान सोशल मीडिया के जरिए दिखाए, इस हफ्ते SmackDown में हुआ था खतरनाक अटैक

Pankaj
WWE दिग्गज शेमस ने सोशल मीडिया पर डाली तस्वीर
WWE दिग्गज शेमस ने सोशल मीडिया पर डाली तस्वीर

Sheamus: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते दिग्गज शेमस (Sheamus) के लिए अच्छा नहीं रहा। उनके ऊपर खतरनाक अटैक हुआ और उनके शरीर पर चोट के निशान भी पड़ गए। इम्पीरियम के सभी सदस्यों ने मिलकर इस बार शेमस की हालत खराब कर दी थी। शेमस इस बार अकेले पड़ गए। उन्होंने बचने की बहुत कोशिश की और पलटवार भी किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।

पिछले कुछ समय से शेमस की राइवलरी गुंथर के साथ चल रही है। Clash at the Castle इवेंट में दोनों ने फैंस को एक क्लासिक मैच भी दिया था। इस मैच में गुंथर ने जीत हासिल की थी। एरीना में बैठे फैंस ने अंत में शेमस के लिए खड़े होकर तालियां बजाई थी। 7 अक्टूबर को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में एक बार दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस बार शेमस चैंपियन बन सकते हैं। WWE द्वारा उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है।

NEXT FRIDAY on the SEASON PREMIERE of #SmackDown: 🔥 @WWERomanReigns and @LoganPaul face-to-face.👊 @WWESheamus vs. @Gunther_AUT for the #ICTitle. 😤 @WWESoloSikoa vs. @KingRicochet. 📺 8/7c on @FOXTV https://t.co/kwWUkGrLMz

WWE SmackDown के एपिसोड में शेमस की हुई पिटाई

इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इम्पीरियम के सभी सदस्यों ने प्रोमो कट किया। शेमस इस बार अकेले रिंग में आए। उनके साथी मौजूद नहीं थे। शेमस ने रिंगसाइड पर जियोवानी विंची और लुडविग काइजर के ऊपर अटैक किया और इसके बाद गुंथर को भी पीटा। कुछ देर बाद जियोवानी विंची और लुडविग काइजर ने शेमस का ध्यान भटका दिया और इसका पूरा फायदा गुंथर ने उठाया। इसके बाद तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर शेमस की हालत खराब कर दी।

शेमस ने अब अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिसमें दिख रहा है कि उनका पूरा शरीर लाल पड़ गया है और उनके शोल्डर में भी चोट लगी है। उनकी चेस्ट पर भी काफी चोट के निशान दिख रहे हैं।

..is that all you’ve got @Gunther_AUT? See you in Worcester. #kingofthebangers #smackdown https://t.co/y0AIU0OJJI

अब फैंस भी चाहते हैं कि इस बार शेमस की जीत हो और वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। इस समय पूरा मोमेंटम शेमस के साथ है। अगले हफ्ते अब फैंस को बड़ा सरप्राइज भी WWE द्वारा दिया जा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment