WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) को अब कुछ ही दिन बचे हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) की मेंस टीम में अंतिम समय में बड़ा बदलाव हो गया है। पूर्व चैंपियन शेमस (Sheamus) ने वापसी करते हुए अपना टिकट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के लिए बुक कर लिया है। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते फैटल 4वे मैच हुआ था। शेमस ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की। लंबे समय बाद रिंग में शेमस ने इस हफ्ते वापसी की।
WWE Survivor Series 2021 में SmackDown की टीम का हिस्सा होंगे शेमस
SmackDown में इस हफ्ते शेमस ने वापसी की। नाक की सर्जरी के कारण वो रिंग से बाहर थे। WWE ड्राफ्ट में इस बार रेड ब्रांड से ब्लू ब्रांड में शेमस को शिफ्ट किया गया था। जिंदर महल, रिकोशे, सिजेरो और शेमस के बीच शानदार मुकाबला फैंस को देखने को मिला। रिज हॉलैंड ने इस मैच में शेमस का साथ दिया। मैच के अंत में शेमस ने सिजेरो को ब्रोग किक देकर पिन किया और बड़ी जीत हासिल कर ली।
Survivor Series में रेड ब्रांड के खिलाफ ब्लू ब्रांड की टीम अब तगड़ी हो गई है। शेमस के साथ Survivor Series में ब्लू ब्रांड की तरफ से जैफ हार्डी, ड्रू मैकइंटायर, किंग वुड्स और हैप्पी कॉर्बिन हिस्सा लेंगे।
4 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन शेमस पिछले साल भी Survivor Series का हिस्सा था। टीम Raw की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन उन्होंने किया था। उनके साथ कीथ ली, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स और मैट रिडल शामिल थे। टीम Raw को शानदार जीत हासिल हुई थी।
शेमस को ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। इसका मतलब साफ है कि उन्हें अच्छा पुश दिया जाएगा। जल्द ही वो किसी बड़े टाइटल पिक्चर में भी शामिल हो सकते हैं। Survivor Series में अगर शेमस ने अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर ये उनके लिए अच्छा रहेगा। रोमन रेेंस के साथ भी उनकी राइवलरी फैंस देखना चाहते हैं। कुछ समय बाद फैंस को इन दोनों के बीच मैच जरूर देखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि Survivor Series में शेमस कैसा प्रदर्शन करते हैं। इस हफ्ते बड़ा मैच जीतकर शेमस ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं।