जॉन सीना जब से WWE में आए हैं तब से उनकी रिंग गीयर एक जैसी ही रही है। कई लोगों ने अलग-अलग रूप लिए हैं, पर जॉन सीना ने कभी भी कोई बदलाव नहीं किए, शायद इसी वजह से लोग उनसे आज भी जुड़े हुए हैं। लेकिन पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन शेमस को उनका पहनावा कुछ अच्छा नहीं लगता, उन्होने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा की जॉन सीना की ड्रैस काफी अजीब और पुराने ज़माने की है। उन्होने FM 104 से बात करते हुए कहा,"जब मैं जॉन सीना को देखता हूँ तो मुझे लगता है उन्होने क्या पहना है, मैं कोशिश करता हूँ की वो कुछ अच्छा पहने, अभी वो अजीब से कपड़े पहनते हैं। "वो आज भी 80 या 90 के दशक के जींस शॉर्ट पहनते हैं, मेरे हिसाब से ये आजतक की सबसे बुरी ड्रैस है। उन्हे तुरंत अपनी ड्रैस बदल देनी चाहिए।" आपको बता दें की अभी शेमस हील की भूमिका में हैं। और एक हील कहीं भी बेबीफेस के बारे में कोई भी बात कर सकता है, शायद इसी के तहत शेमस ने ये सब बातें कहीं हों। खैर जो भी है पर ऐसा लगता है जैसा आने वाले समय में जॉन सीना और शेमस के बीच दुश्मनी बढ़ सकती है।