इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में यूएस चैंपियन शेमस (Sheamus) का मुकाबला डेमियन प्रीस्ट (Damien Priest) के साथ हुआ। ये एक कंटेंडर मैच था। अगर इस मैच में प्रीस्ट जीत जाते तो फिर उन्हें चैंपियनशिप का मौका फ्यूचर में मिल जाता। प्रीस्ट ने ये मौका पा लिया और शेमस को शानदार मैच में हराया। WWE ने अपने ट्विटर एकाउंट पर बडा़ ऐलान किया। 43 साल के शेमस को चैंपियन रहते हुए 100 दिन हो गए। ये बड़ा मुकाम WWE में शेमस ने इस बार हासिल कर इतिहास रचा।
WWE Raw में शेमस की हुई हार
WrestleMania 37 में शेमस ने रिडल को यूएस चैंपियनशिप मैच में हराया था और तब से अभी तक वो चैंपियन बने हुए है। शेमस ने अभी तक काफी अच्छे मैच WWE यूनिवर्स को दिए। फैंस को शेमस का चैंपियनशिप रन अभी तक बहुत अच्छा लगा।
इस हफ्ते डेमियन प्रीस्ट के साथ भी शेमस ने शानदार मैच लड़ा। हालांकि इस मैच के अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। करीब 10 मिनट तक ये मैच चला और फैंस ने काफी चीयर किया। प्रीस्ट को चैंपियनशिप मैच मिल गया लेकिन इस बात का पता नहीं है कि ये मैच कब होगा। शेमस को इस बार काफी चुनौती मिलने वाली है। वैसे प्रीस्ट को WWE अब पुश दे रहा है और शेमस की चैंपियनशिप खतरे में पड़ सकती है।
WWE का अगला बड़ा पीपीवी SummerSlam होगा। यहां इन दोनों के बीच बड़ा मैच यूएस चैंपियनशिप के लिए देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर फैंस को एक और क्वालिटी मैच देखने को मिलेगा। फिलहाल ये चैंपियनशिप शेमस की पास है और 100 दिन उन्होंने पूरे कर लिए। इन 100 दिनों में शेमस ने कई बार चैंपियनशिप को डिफेंड किया। हम्बर्टो कारिलो के खिलाफ शेमस की राइवलरी और मैच काफी शानदार रहे।
डेमियन प्रीस्ट के ऊपर भी फैंस की नजरें अब टिकी होंगी। जल्द ही उन्हें अब टाइटल मैच मिल जाएगा और इस बार वो चैंपियन बन सकते हैं। मेन रोस्टर में प्रीस्ट को अभी तक अच्छा पुश दिया गया और इसका फायदा भी उन्होंने उठाया। इस बार फिर से वो शेमस को धराशाई कर सकते हैं।