कल हुआ रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा था। इसमें रैसलमेनिया को लेकर काफी सारे बिल्डअप देखने को मिले। जहां एक तरफ अब रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर लैडर मैच होगा। वहीं शेमस को लेकर भी बड़ी दिक्कत सामने आ गई है। कल बैकस्टेज में शेमस और सिजेरो पर ल्यूक गैलोज और एंडरसन ने लैडर से हमला किया था। और दोनों को बुरी तरह पीट दिया था। इसके बाद एंजो और बिग कैश का सामना गैलोज और एंडरसन से होना था। जैसे ही स्टेज पर गैलोज और एंडरसन आए तो पीछे से सिजरो और शेमस ने लैडर से ही हमला कर दिया। इसके बाद रिंग में सिजेरो, शेमस ने एंंजो और कैश पर भी लैडर से वार किया। लेकिन फिर तब तक गैलोज और एंडरसन रिंग में आ गए। उन्होंने एक-एक कर सभी के ऊपर लैडर से मारकर रिंग के बाहर पहुंचा दिया। लेकिन इस दौरान शेमस के आंख के ऊपर बुरी तरह चोट लग गई। नतीजा ये रहा कि शेमस को रॉ के बाद वहां पर 15 टांके लगाने पड़े।
वैसे ये चोट काफी गंभीर है, लेकिन शुक्र है कि रैसलमेनिया में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। रैसलमेनिया को अभी 3-4 दिन का वक्त बचा है। शेमस ने खुद ट्वीट कर इस बारे में कहा कि हम रैसलमेनिया में ये चैंपियनशिप जीतेंगे।
साथ ही शेमस ने ये भी कहा कि हम दोनों मिलकर इस चैंपियनशिप के लिए लड़ेगे। इतनी गहरी चोट नहीं है। हालांकि अब शेमस सीधे रैसलमेनिया में नजर आएंगे। लेकिन ये चोट उतनी गंभीर नहीं है।क्योंकि खुद शेमस ने इस बात की पुष्टि की है। WWE ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा है क्योंकि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। रैसलमेनिया में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शेमस, सिजेरो का मुकाबाल ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और एंजो, कैश से होगा।