रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर के मुताबिक शेमस कुछ वक्त के लिए WWE की रिंग से एक फिल्म की शूटिंग के चलते बाहर हो सकते हैं।
शेमस और सिजेरो ने एक्सट्रीम रूल्स में हार्डी बॉयज को हराकर रॉ के टैग टीम चैंपियनशिप के खिताब को जीत लिया था। इस टीम ने दो बार खिताब को अपने कब्जे में किया है। शेमस और सिजेरो की टीम को फैंस ने भी काफी पंसद किया। इस हफ्ते की रॉ में टैग टीम चैंपियन के साथ इलायस सैमसन भी थे जिसमें उनका सामना हार्डी बॉयज और फिन बैलर के खिलाफ हुआ और बैरल ने कॉप दे ग्रेस मारकर मैच को जीत लिया। अभिनेता जोश दूहमल ने इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में साफ किया था कि वो अपनी पहली मुवी द बड्डी गेम्स में शेमस को लेने वाले हैं।
ऐसा नहीं है कि शेमस के लिए फिल्मों में काम करना कोई नई बात होगी क्योंकि इससे पहले भी शेमस कई फिल्मों में अपनी एक्टींग की स्किल्स दिखा चुका है। शेमस ने द एस्कापिस्ट, टीनएज म्यूटेंट निंजा टर्टल: आउट ऑफ द शैडो और असोल्ट ऑफ डार्कनैस में काम कर चुके हैं। शेमस लगभग अगस्त में WWE टैपिंग्स से दूर हो सकते हैं साथ ही WWE प्रोग्रामिंग से कुछ 6 हफ्तों के लिए बाहर हो सकते हैं। अब कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले वक्त में जल्द रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट दूसरे सुपरस्टार्स के हाथों में जाने वाली है लेकिन किसके ये अभी तक तय नहीं किया गया है।