WWE ब्रैंड स्पिलट से पहले अपनी कहानी और स्टार्स के कैरक्टर में काफी बदलाव कर रही है, और कहा जा रहा है की आगे भी ये बदलाव जारी रहेंगे। इसी से जुड़ी एक खबर आ रही है। और वो खबर है शेमस का फिर से बेबीफेस यानि विलन से हीरो बनना। शेमस की जब डेनियल ब्रायन के समय में वापसी हुई थी तब से ही वो एक अच्छे विलन की भूमिका निभा रहे हैं। अब कहा जा रहा है की ये बदलने वाला है, और इसकी वजह है एक लाइव इवैंट में उनका बेबीफेस की तरह लोगो को दिखना। जी हाँ, हंटिंगटन में हुए लाइव इवैंट में शेमस बेबीफेस की तरह दिखे। इस मैच में शेमस की हार हुई। ऐसा हमने कई बार देखा है की WWE लाइव इवैंट के एक्सपेरीमेंट काफी जल्दी मेन स्टोरी में भी जगह ले लेते हैं, इस बार क्या होगा ये कहना मुश्किल है। वैसे हमारे हिसाब से ये कहना जल्दबाज़ी ही होगी की शेमस आने वाले समय में जल्दी एक हीरो बनने वाले हैं, और इसकी वजह है अभी उन्हे काई युवा स्टार्स को पुश देना है। जो काम विलन रहके ही अच्छे से होगा।