WWE The Bump के हालिया एपिसोड में शेमस (Sheamus) ने WWE का पहला अल्टीमेट ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने की इच्छा जाहिर की है। बता दें, 'अल्टीमेट ग्रैंडस्लैम चैंपियन' का खिताब उस सुपरस्टार को दिया जाता है जिसने रॉ (Raw)और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों जगह WWE के सभी टाइटल्स को जीता हो। शेमस का दावा है कि अगर वो शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को हराकर नए आईसी चैंपियन बन जाते हैं तो वो पहले 'अल्टीमेट ग्रैंडस्लैम चैंपियन' बन जाएंगे।हालांकि, ऐज पहले ही यह खिताब हासिल कर चुके हैं लेकिन शेमस इस चीज़ को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। शेमस का कहना है कि ऐज ने यूएस टाइटल को इंवेजन स्टोरीलाइन के दौरान WCW में जीता था इसलिए वो 'अल्टीमेट ग्रैंडस्लैम चैंपियन' बनने के हकदार नहीं हैं। शेमस ने कहा-"मैं पहला अल्टीमेट ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने से बस एक टाइटल जीत दूर हूं। मुझे पता है कि आप लोग सोच रहे हैं कि ऐज पहले ऐसा कर चुके हैं। ऐज सभी टाइटल्स जीत चुके हैं। लेकिन इस बात की सच्चाई यह है कि यह प्रमाणिक नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐज ने अपना यूएस टाइटल WCW में जीता था। इसलिए इस वजह से उनका खिताब जीतना मान्य नहीं है।"Sheamus@WWESheamusget used to this picture, coz it’s coming soon. WWE Ultimate Grand Slam Champion… #therecanbeonlyone twitter.com/wwethebump/sta…WWE’s The Bump@WWETheBumpCan @WWESheamus become Intercontinental Champion for the FIRST TIME EVER in his historic career?#WWETheBump9:36 AM · Jan 19, 202276184Can @WWESheamus become Intercontinental Champion for the FIRST TIME EVER in his historic career?#WWETheBump https://t.co/1T7nYnPPpkget used to this picture, coz it’s coming soon. WWE Ultimate Grand Slam Champion… #therecanbeonlyone twitter.com/wwethebump/sta…इस हिसाब से शेमस भी यह खिताब हासिल करने के हकदार नहीं हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि शेमस ने SmackDown में पुरानी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी और वर्तमान समय में यह टाइटल अस्तित्व में नहीं है। यही कारण है कि अगर शेमस के लॉजिक के हिसाब से अगर उन्हें पहला अल्टीमेट ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनना है तो उन्हें आईसी चैंपियनशिप के साथ-साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी जीतनी होगी।शेमस WWE में मौजूद सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैंWWE’s The Bump@WWETheBumpThank you @WWESheamus for joining us on @WWETheBump today!Go get that #ICTitle for all the little sheamies out there. 10:36 AM · Jan 19, 202216130Thank you @WWESheamus for joining us on @WWETheBump today!Go get that #ICTitle for all the little sheamies out there. 🌎 https://t.co/rRf2UYAZcRWWE मेन रोस्टर में साल 2009 में डेब्यू करने के बाद से ही शेमस इस रेसलिंग कंपनी में कई टाइटल्स जीत चुके हैं। बता दें, शेमस 3 बार के WWE चैंपियन, एक बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और तीन बार के यूएस चैंपियन रह चुके हैं। वहीं, सिजेरो के साथ द बार के रूप में काम करते हुए शेमस 4 मौकों पर Raw टैग टीम चैंपियन और एक मौके पर SmackDown टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।यह देखना रोचक होगा कि शेमस कब आईसी चैंपियनशिप हासिल करके अल्टीमेट ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं।