साल 2020 की पहली WWE स्मैकडाउऩ में धमाका हुआ हैं। क्योंकि कई दिनों जिस दिग्गज सुपरस्टार की वापसी का इंतजार फैंस कर रहे थे आखिरकार वो हो गया। पूर्व चैंपियन शेमस ने शानदार वापसी कर इस स्मैक़डाउन के शो में चार चांद लगा दिए हैं। दरअसल इलायस ने अपने सैगमेंट में द रिवाइवल का मजाक बनाया। इसके बाद बैकस्टेज में द रिवाइवल काफी गुस्सा हो गई। इस बीच शार्टी जी रिंग में आए और उन्होंने रिवाइवल को मैच के लिए चैलेंज किया। डैश वाइल्डर और शार्टी जी के बीच इसके बाद मैच हुआ। ये मैच शार्टी जी ने जीता। ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनके Royal Rumble को जीतने के सबसे ज्यादा चांस हैएक एंगल लॉक लगाकर शार्टी जी ने ये मैच तो जीत लिया लेकिन इसके बाद जो हुआ वो शानदार था। शार्टी जी के मैच जीतने से गुस्सा हुए डैश वाइल्डर के पार्टनर स्कॉट डॉसन ने उनके ऊपर हमला कर दिया। और इसके बाद उन्हें बचाने शेमस ने रिंग में एंट्री मार दी। सभी को लगा की शार्टी जी की मदद करने शेमस आए हैं। लेकिन जैसे ही शार्टी जी उठे तो शेमस ने शानदार अंदाज में उन्हें किक मारकर अपना नया अंदाज फैंस के सामने पेश कर दिया। It's official. @WWESheamus won the #10YearChallenge.Welcome back, #CelticWarrior. #SmackDown pic.twitter.com/PBxgh3WzoA— WWE Universe (@WWEUniverse) January 4, 2020How we missed this. #BrogueKick#SmackDown @WWESheamus @WWEGable pic.twitter.com/JlVvzKZsQG— WWE (@WWE) January 4, 2020शेमस की इस वापसी से फैंस काफी खुश हो गए है। ऐसी उम्मीद है कि शार्टी जी के साथ उनका आगे मुकाबला नजर आ सकता है।